scriptअहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप | mp news Fire breaks out in Ahmedabad-Barauni Express train, passengers in panic | Patrika News
इटारसी

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

MP News: मध्यप्रदेश के इटारसी में अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में आग लगने से हड़कंप मच गया।

इटारसीMar 31, 2025 / 06:16 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के इटारसी से बड़ी खबर सामने आया है। जहां चलती हुई अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस की बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना इटारसी और बानापुरा के बीच खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है।
जानकारी लगते ही आग लगने के बाद ट्रेन करीब सवा घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। आग लगने के बाद ट्रेन करीब सवा चार घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद आग वाले कोच को ट्रेन से अलग करके रवाना किया गया। आग बुझाने की कोशिशें जारी है। आग दोपहर लगने का समय चार बजे के लगभग का बताया जा रहा है।

जनरेटर और पार्सल बोगी में लगी आग


ट्रेन में लगे सबसे आखिरी जनरेटर और पार्सल बोगी में आग लग गई। इस बोगी में स्टील के बर्तन के कार्टूनों से भरी हुई थी। जिस वजह से आग के साथ धुआं ही धुआं उठने लगा। जिसके बाद अंदर मौजूद कर्मचारी तुरंत वहां से निकले।

आग लगने की घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे उतर गए।

Hindi News / Itarsi / अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो