वसूली में सख्ती का दौर
नपा के मुताबिक, पिछले वर्षों में 7.60 करोड़ रुपए की बकाया मांग में से 2.9 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है। वर्तमान में 2.75 करोड़ रुपए में से 1.83 करोड़ रुपए की वसूली करनी बाकी है। इसके अलावा, कचरा संग्रहण शुल्क के नाम पर भी 22 लाख रुपए से अधिक बकाया है, जो कि ठोस अवशिष्ट प्रबंधन उपभोक्ता शुल्क के तहत आता है। कर वसूली का ठेका
राजस्व वसूली में पिछड़ने के चलते, नपा ने वसूली का काम ठेके पर देने का प्रस्ताव तैयार किया है। नपा अध्यक्ष पंकज चौरे के अनुसार, इस प्रस्ताव को 25 सितंबर 2024 को हुए सम्मेलन में मंजूरी मिली थी। प्रस्ताव की कॉपी और अन्य दस्तावेज शासन को भेज दिए गए हैं।
नपा की चेतावनी
मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) रितु मेहरा ने कहा कि शहर में कर वसूली के लिए मुनादी कराई जा रही है। यदि बकायादारों ने जल्द टैक्स जमा नहीं किया, तो उनके नाम फ्लेक्स पर लिखकर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।
वसूली में पिछड़ने का कारण
पिछले कुछ वर्षों से राजस्व अमला कर वसूली में पिछड़ रहा है, जिससे नगर पालिका को राजस्व हानि का सामना करना पड़ रहा है। अब नपा ने सख्ती दिखाते हुए बकायादारों पर दबाव बनाने का निर्णय लिया है।