script12th exam के हिंदी पेपर मे 247 students रहे अनुपस्थित, नहीं बना एक भी नक़ल प्रकरण | 12th exam : 247 students absent in the Hindi paper, no any one case of cheating | Patrika News
जबलपुर

12th exam के हिंदी पेपर मे 247 students रहे अनुपस्थित, नहीं बना एक भी नक़ल प्रकरण

12th exam : जिला मे माशिमं के द्वारा आयोजित कक्षा बारहवी की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय के पेपर के साथ हुई।

जबलपुरFeb 25, 2025 / 05:50 pm

Lalit kostha

12th exam

12th exam

12th exam : जिला मे माशिमं के द्वारा आयोजित कक्षा बारहवी की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी विषय के पेपर के साथ हुई।जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रो मे शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई, जिले मे कही भी कोई नक़ल प्रकरण नहीं बना हैँ। प्रश्नपत्र मे शहर के 211 परीक्षार्थी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 36 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार शहर एवं ग्रामीण को मिलाकर कुल 247 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

10th -12th Board Exam में answer sheet की सिलाई उखड़ी मिली तो बनगे नकल का प्रकरण

12th exam

12th exam : ऑनलाइन app से निगरानी

सभी परीक्षा केन्द्रो मे कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति मे ऑनलाइन app के माध्यम से निगरानी रखते हुए पेपर हुआ। पुलिस थाने एवं परीक्षा केंद्रों मे कलेक्टर प्रतिनिधि एवं केन्द्राध्यक्ष के आपसी समन्वय से सभी कार्य आसानी से शांतिपूर्वक सम्पादित किए गए।

12th exam : अधिकारीयों ने निरीक्षण किया

परीक्षा के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के परीक्षा केंद्र बेलखाडू एवं कन्या कटंगी का निरीक्षण किया गया, दोनों केंद्रों मे परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से चलती हुई पायी गयी। किसी भी केंद्र पर नक़ल प्रकरण नहीं बना।निरीक्षण के समय जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी भी साथ मे थे।
12th exam

12th exam : जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे दल गठित

जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी के नेतृत्व मे गठित दल के द्वारा शास मॉडल स्कूल, समदड़िया पब्लिक स्कूल ग्रीन सिटी, पीएम श्री शास उमावि बेलखाडू, सीएम राइज विद्यालय कन्या कटंगी, शा बालक उमावि कटंगी, पीएम श्री शास उमावि नुनसर का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी जगह व्यबस्थित परीक्षा संचालित पायी गयी। कोई नक़ल प्रकरण नहीं पाया गया।

12th exam : कलेक्टर द्वारा गठित उड़न दस्ता दल

कलेक्टर द्वारा गठित उड़न दस्ता दल मे एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा के दल के द्वारा सीएम राइज विद्यालय अधारताल एवं स्प्रिंग डे विद्यालय का निरीक्षण किया गया। एसडीएम रांझी श्री रघुवीर सिंह मरावी के द्वारा जवाहर नगर विद्यालय, एम डी बंगाली एवं शा मॉडल स्कूल का निरिक्षण किया गया। एसडीएम कुण्डम के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय कुंडम, शा कन्या विद्यालय कुंडम का निरीक्षण किया गया। एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह के द्वारा सीएम राइज विद्यालय पाटन, ओंकार नामदेव विद्यालय पाटन एवं शा कन्या शाला पाटन का निरीक्षण किया गया।
12th exam

12th exam : नक़ल प्रकरण नहीं बना

जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के द्वितीय दल द्वारा शा कन्या शाला व्योहारबाग, शा उमावि पिपरिया उमरिया, शा उमावि पड़रिया, शा बालक कुंडम, शा कन्या कुण्डम का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा विकासखंड स्तर पर सहायक संचालक शिक्षा BEO के द्वारा भी सभी ब्लॉक मे सघनता से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सभी निरीक्षण के दौरान किसी भी केंद्र मे कोई भी अनियमितता नहीं पायी गयी एवं कोई भी नक़ल प्रकरण नहीं बना।

Hindi News / Jabalpur / 12th exam के हिंदी पेपर मे 247 students रहे अनुपस्थित, नहीं बना एक भी नक़ल प्रकरण

ट्रेंडिंग वीडियो