ये भी पढ़े –
सौतेली मां की क्रूरता: 11 साल की बेटी का घोंटा गला फिर आत्महत्या का रचा ड्रामा ये है पूरा मामला
घटना(Jabalpur honor killing) दो दिन पुरानी है। पुलिस के अनुसार गोसलपुर थाना क्षेत्र भदमखुर्द गांव के 17 साल के किशोर की एक किशोरी से दोस्ती थी। बात मुलाकात तक पहुंच गई। एक रात को जब पिता और भाई सो रहे थे तो किशोरी घर से निकली और किशोर दोस्त के पास पहुंच गई। किशोर भी घर से अलग खेत पर बनी झोपड़ी में फसल की रखवाली के लिए गया था। किशोरी के पिता को भनक लग गई। उसने बेटे को जगाया और लाठी लेकर खेत पर जा धमके। पहुंचते ही किशोर पर टूट पड़े, जब वह मरणासन्न होकर जमीन पर गिर पड़ा तो बेटी पिता और भाई से रहम की भीख मांगने लगी। लेकिन पिता पर तो जैसे खून सवार था उसने बेटी को भी मारा पीटा और साथ घर ले आया।
मदद मिलती तो बच जाती जान
हमले के बाद किशोर रात भर खेत पर ही मरणासन्न पड़ा रहा। तड़के उसके ताऊ खेत पर पहुंचे और आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर ढूंढने लगे। फिर देखा, किशोर खून से लथपथ पड़ा था। उसे जबलपुर के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। ये भी पढ़े –
राहुल शर्मा निकला सोहेल पठान, कैफे में बिगड़ी नियत फिर खुला राज गांव में सनाका खिंचा
इस घटना से गांव में सनाका खिंचा हुआ है। बताया गया है कि किशोर अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत ने सभी को तोडकऱ रख दिया है। उधर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।