scriptशादी वाले घर से निकली तीन लाश, मामा-भांजों की मौत से टूटा परिवार | Uncle and his nephews come to attend wedding died by drowning in tikamgarh | Patrika News
टीकमगढ़

शादी वाले घर से निकली तीन लाश, मामा-भांजों की मौत से टूटा परिवार

MP News: ग्राम खदरी निवासी जगदीश पाल की बेटी साधना की 17 मई को शादी थी, जिसमें ये तीनों भी शामिल होने आए थे। लेकिन शादी वाले घर से निकली तीन लाशों ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।

टीकमगढ़May 21, 2025 / 07:36 am

Avantika Pandey

Uncle and nephews died by drowning

मामा के साथ भांजों की डूबने से मौत

MP News: निवाड़ी जिले के जेरौन थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मजरासूरी के ग्राम खदरी में हुए दर्दनाक हादसे में तीन नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों का मामा-भांजे का रिश्ता है। यह तीनों बारगी नदी के पिपरी घाट पर नहाने गए थे। तीनों को तैरना न आने के कारण डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़े – मेहंदी रचाए दुल्हन करती रही इंतजार, बारात लेकर निकला दूल्हा लेकिन नहीं हुई शादी

कूदने के बाद तीनों ऊपर नहीं आए

ग्राम खदरी निवासी जगदीश पाल की बेटी साधना की 17 मई को शादी थी, जिसमें ये तीनों भी शामिल होने आए थे। लेकिन शादी वाले घर से निकली तीन लाशों ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया। शादी के बाद जगदीश का नाती ऋतिक (15) पुत्र अरविंद पाल निवासी सुनरई थाना लिधौरा एवं रोहित (17) पुत्र सुनील पाल निवासी राजावर थाना पृथ्वीपुर घर पर ही रुके थे। सोमवार सुबह 10 बजे ऋतिक और रोहित अपने मामा यशपाल (15) पुत्र जगदीश पाल 15 वर्ष के साथ ग्राम लुहरगुंवा के पास नदी में नहाने गए। तीनों ने बाइक बागरी नदी के पिपरी घाट के पुल पर खड़ी की और खार के डबरा में कूद गए। चरवाहे अजय चढ़ार ने देखा कि कूदने के बाद तीनों ऊपर नहीं आए, तो दूसरे घाट पर भागीरथ को सूचना दी। भागीरथ ने सरपंच को जानकारी दी।
ये भी पढ़े – दोस्ती की सजा मौत: लड़की के पिता-भाई ने बुझाया परिवार का इकलौता चिराग

इन तीनों को कूदते देखता और जब यह तीनों ऊपर नहीं आए तो वहां से पर दूसरे घाट पर नहा रहे भागीरथ बुनकर को बताया। इस पर भागीरथ ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि मंगल यादव को जानकारी दी। उन्होंने तत्काल ही लुहरगुवां चौकी प्रभारी श्यामलाल अहिरवार को सूचना दी।

वापस जाने वाले थे रोहित और ऋतिक

जेरौन थाना प्रभारी ट्विंकल यादव ने बताया, पुलिस के पहुंचने तक ग्रामीण नदी से एक युवक को निकाल चुके थे। इसके बाद 2 घंटे के प्रयास के बाद तीनों को बाहर निकाल लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने तीनों की मौत की पुष्टि कर दी। बताया जा रहा है, रोहित और ऋतिक वापस जाने वाले थे। घर जाने से पहले ये नदी में नहाने मामा के साथ यहां आए थे।बताया जा रहा है कि रोहित और ऋतिक को सोमवार को ही अपने घर वापस जाना था। घर जाने के पहले यह लोग नदी में नहाने के लिए अपने मामा यशपाल के साथ यहां आए थे।

कहते हैं अधिकारी

नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत हुई है। यह आपस में रिश्तेदार है। तीनों को तैरना नहीं आता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।– श्यामलाल अहिरवार, चौकी प्रभारी, लुहरगुवां।

Hindi News / Tikamgarh / शादी वाले घर से निकली तीन लाश, मामा-भांजों की मौत से टूटा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो