scriptgirl kidnapping : जबलपुर में 16 साल की लड़की का अपहरण, दरिंदगी का वीडियो वायरल करने की धमकी | girl kidnapping: 16-year-old girl kidnapped in Jabalpur | Patrika News
जबलपुर

girl kidnapping : जबलपुर में 16 साल की लड़की का अपहरण, दरिंदगी का वीडियो वायरल करने की धमकी

पुलिस ने दो आरोपियों पर प्रलोभन देकर अपहरण, दुराचार, अवैध रूप से रुपयों की मांग और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है।

जबलपुरDec 28, 2024 / 12:21 pm

Lalit kostha

In Rampur minor girl was kidnapped and raped for five days

Rampur Crime News

girl kidnapping : शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उससे बलात्कार किया गया। बदमाशों ने उसका वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर 16 हजार रुपए वसूले। वे और रुपयों की मांग कर रहे थे। तब किशोरी ने परिजन को यह बात बताई। उन्होंने गुरुवार रात गोरखपुर थाने में शिकायत की। पुलिस ने दो आरोपियों पर प्रलोभन देकर अपहरण, दुराचार, अवैध रूप से रुपयों की मांग और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है।
girl kidnapping

girl kidnapping : कोचिंग जा रही थी लड़की

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय किशोरी कक्षा आठवीं की छात्रा है। मार्च 2024 में वह घर से पैदल कोचिंग जा रही थी। रास्ते में उसे शुभम चन्द्रवंशी और शशांक तिवारी उर्फ बल्लू मिले। दोनों ने उसे धमकाया और उसका अपहरण कर हाथीताल िस्थत एक घर में ले गए। शुभम ने किशोरी से दुराचार किया।
girl kidnapping
girl kidnapping

girl kidnapping : वीडियो वायरल करने की धमकी दी

वहीं शशांक ने इसका वीडियो बना लिया। किसी को कुछ बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी छात्रा से रुपयों की मांग करने लगे। कहा कि यदि वह रुपए नहीं देगी, तो वे उसके घर में बताएंगे और वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर देंगे। यह सुनकर छात्रा दहशत में आ गई। उसने दोनों आरोपियों को चार बार में 16 हजार रुपए दिए। छात्रा ने वीडियो डिलीट करने कहा तो आरोपियों ने इंकार कर दिया। वे उससे और रुपए मांगने लगे। तब छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बताई।

Hindi News / Jabalpur / girl kidnapping : जबलपुर में 16 साल की लड़की का अपहरण, दरिंदगी का वीडियो वायरल करने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो