scriptएमपी में लोहा कारोबारी के ठिकानों पर GST Raid, एक साथ कई जिलों में हुई छापामारी | GST raid on iron trader premises in MP raids conduct in madhya pradesh several districts simultaneously | Patrika News
जबलपुर

एमपी में लोहा कारोबारी के ठिकानों पर GST Raid, एक साथ कई जिलों में हुई छापामारी

GST Raid : मध्य प्रदेश के लोहा कारोबारी के जबलपुर, छिंदवाड़ा और कटनी स्थित ठिकानों पर जीएसटी टीम द्वारा बुधवार सुबह से छापामार कार्रवाई की है। एक साथ हुई इस कार्रवाई से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है।

जबलपुरMar 26, 2025 / 11:49 am

Faiz

GST Raid
GST Raid : मध्य प्रदेश में जीएसटी विभाग ने छापेमार कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि लोहा कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी टीम द्वारा दबिश दी गई है। जानकारी ये भी है कि, टीम ने एक साथ एमपी के जबलपुर, छिंदवाड़ा और कटनी जिले में स्थित कारोबारी के ठिकानों पर छापामारी की है। फिलहाल, जांच दल ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की जांच कर रहें हैं। जांच पूरी होने के बाद ही मामले के संबंध में खुलासा हो सकेगा।
बुधवार सुबह स्टेट जीएसटी की टीम ने लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी। एक साथ जबलपुर, छिंदवाड़ा और कटनी में छापा मारा है। भेड़ाघाट स्थित ग्लोबल स्टील और राइट टाउन में गोल्डविन इस्पात, छिंदवाड़ा के केजीएन इंटरप्राइजेज और तीरथ राज एंटरप्राइजेज पर छापा पड़ा।

हो सकता है बड़ा खुलासा

वहीं, कटनी जिले में बोगस फर्म के नाम पर कारोबार उजागर हुआ है। प्रारंभिक जांच में जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है। फिलहाल, जीएसटी की टीम सभी प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों की जांच कर रही है। छापे वाले जगहों पर स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मामले की जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में लोहा कारोबारी के ठिकानों पर GST Raid, एक साथ कई जिलों में हुई छापामारी

ट्रेंडिंग वीडियो