Student Rape case : जबलपुर में मैकेनिकल से पीएचडी कर रही एक छात्रा के साथ उसके एक परिचित ने नैनीताल में रेप किया है। जिसका मामला दो माह बाद उजागर हुआ है. युवती की उक्त युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। छात्र ने आरोपी पर जबरन यौन संबंध बनाने की बात कही है। युवक हर बार शादी का झांसा देता था, शादी से मुकरने के बाद छात्रा ने उक्त युवक पर रेप का केस दर्ज कराया है। जबलपुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस को मामला भेज दिया है।
छात्रा की शिकायत के अनुसार, साल 2022 में इंस्टाग्राम में छात्रा की दोस्ती सुल्तानपुर के अभिनव श्रीवास्तव से हुई। एक बार छात्रा जब कहीं जा रही थी तो उसकी ट्रेन छूट गयी, उसने अभिनव से मदद मांगी। अभिनव ने उसकी मदद की। इसके बाद मित्रता और प्रगाढ़ हो गयी। कुछ समय बाद अभिनव ने अपने किसी दोस्त और उसकी पत्रि के साथ नैनीताल जाने का प्लान बनाया, लेकिन छात्रा ने इंकार कर दिया। अभिनव ने बहुत जोर दिया तो छात्रा तैयार हो गयी और ट्रिप पर चली गयी।
Student Rape case : आशिक़ बोला मारकर फेंक दूंगा
ट्रिप के लिए सभी टिकट अभिनव ने बुक कीं। छात्रा जब लखनऊ पहुंची, तब अभिनव उसे स्टेशन से पीजीआई स्थित हिमालय इन्क्लेव अपार्टमेंट ले गया। वहां उसने फ्लैट का दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया। जब पीड़िता रोने लगी, तो आरोपी ने शादी का वादा किया। इसके बाद चारों नैनीताल पहुंचे। वहां अभिनव ने अपने दोस्त और उसकी पत्नी के बीच झगड़े का बहाना बनाकर छात्रा को अपने होटल रूम में रुकने के लिए मजबूर किया। वहां भी उसने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा ने बताय कि युवक से जब फोन करके शादी के संबंध में पूछती थी तो गाली-गलौच करता है और धमकाता है कि मारकर फेंक दूंगा।
Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में पीएचडी कर रही स्टूडेंट के साथ नैनीताल में रेप, मामला दर्ज