हमलावर की गोलियां भेद नहीं पाएंगी
वीकल फैक्ट्री जबलपुर ने ऐसे वाहन का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है और जल्दी ही ट्रायल की तैयारी है। इसके परीक्षण और प्रदर्शन के बाद निर्माण व उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। लाइट बुलेट प्रूफ इस वाहन की बॉडी से लेकर शीशे तक पूरी तरह से सुरक्षित होंगे। जिन्हें हमलावर की गोलियां भेद नहीं पाएंगी। एसयूवी वाहन की तर्ज पर मोटे टायर वाले इस वाहन में एक साथ पांच लोग यात्रा कर सकेंगे और पूरा वाहन सुरक्षित होने से किसी भी सवार को समस्या नहीं होगी। वीएफजे प्रबंधन इसके निर्यात की तैयारी में भी लगा हुआ है। जो दुनिया की दूसरी कम्पनियों से प्रतिस्पर्धा करेगा।
यह है खासियत
● शक्तिशाली आर्मर्ड प्लेट से लैस है वाहन ● बुलेटप्रूफ ग्लास का किया गया इस्तेमाल। ● 7.67 एमएम के कारतूस का असर नहीं। ● हैवी इंजन और मोटे टायर का इस्तेमाल। ● 10 मीटर पर गोलीबारी का भी असर नहीं। ● जवाबी कार्रवाई के लिए बनाया टरेट। नए और अत्याधुनिक वाहन बनाने के लिए लगातार रिसर्च वर्क किए जा रहे हैं। इसकी योजना के तहत लाइट बुलेट प्रूफ वीकल बना रहे हैं। इसका एक प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसका परीक्षण किया जाएगा। सफलता के बाद सेना के साथ ही सिविलियन को इसका ऑफर दिया जाएगा। भविष्य में इसे एक्सपोर्ट करने की योजना है।- विपुल वाजपेयी, जनसंपर्क अधिकारी वीएफजे
जीप के आकार का होगा वाहन
वाहन का डिजाइन जीप के आकार में किया गया है जो एक बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी की चेचिस से तैयार किया गया है। मोटे टायर और चौड़े पहिए की वजह से यह पथरीली और उबड-खाबड़ रास्तों को आसानी से पार कर सकेगा। नदी-नाले की बाधा भी रास्ता नहीं रोक सकेगी। बताया गया है कि पहले इसे वीएफजे के उत्पाद जोंगा पर तैयार करने की योजना बनाई गई थी, फिर इसे बदल दिया गया। मगर इसके लिए हैवी इंजन की जरुरत थी। इसलिए दूसरे वाहन का इस्तेमाल किया गया। इसमें शक्तिशाली आर्मर्ड प्लेट के साथ ही बुलेटप्रूफ ग्लास लगाए गए हैं।