scriptएमपी में मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश, फैला तनाव | mp news Attempt to hoist bhagwa flag on shrine tension spread | Patrika News
जबलपुर

एमपी में मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश, फैला तनाव

mp news: वाहन रैली के दौरान कुछ युवक ने मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश की जिसके कारण विवाद की स्थिति बन गई और तनाव फैल गया…।

जबलपुरJan 26, 2025 / 07:07 pm

Shailendra Sharma

jabalpur
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में 26 जनवरी पर उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब वाहन रैली के दौरान कुछ युवाओं ने एक मजार पर भगवा झंडा फहराने की कोशिश की। मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश किए जाने का पता चलते ही विवाद की स्थित बन गई और तनाव पूर्ण माहौल हो गया। हालांकि वक्त पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।
jabalpur news
26 जनवरी के अवसर पर शहर में सोनू पाल नाम के युवक ने एक वाहन रैली का आयोजन किया था। इस वाहन रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लेकिन वाहन रैली का ये कार्यक्रम उस वक्त विवादों में आ गया जब बादशाह हलवाई मंदिर के पास की फक्कड़ बाबा की मजार पर वाहन रैली में शामिल कुछ लोग भगवा झंडा लगाने की कोशिश करने लगे। मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश कर रहे लोगों को देखकर तनाव का माहौल बन गया और भीड़ जमा होने लगी ।

यह भी पढ़ें

मंगेतर ने की ऐसी डिमांड की युवती ने खो दी सुध-बुध, फिर हुआ ये..



विवाद की स्थिति निर्मित होने की खबर लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद कुछ वाहनों को जप्त किया किया और भीड़ को मजार परिसर से बाहर निकाला। घटना के कारण इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया जिसके कारण भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा। गोरखपुर सीएसपी एचआरपांडे के अनुसार मामले में सोनू समेत अन्य के खिलाफ ग्वारीघाट थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में मजार पर भगवा झंडा लगाने की कोशिश, फैला तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो