scriptIPL सट्टेबाजों का बड़ा खुलासा, दिल्ली तक फैला रखा था नेटवर्क, रोजाना करते थे लाखों का लेनदेन | mp news Big disclosure of bookies in IPL network was spread till Delhi used to transact lakhs of rupees daily | Patrika News
जबलपुर

IPL सट्टेबाजों का बड़ा खुलासा, दिल्ली तक फैला रखा था नेटवर्क, रोजाना करते थे लाखों का लेनदेन

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में जीआरपी पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।

जबलपुरMar 29, 2025 / 06:00 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग और आईपीएल सट्टेबाजों के बड़े गिरोह पर्दाफाश हुआ है। जहां भोले-भाले लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाकर ऑनलाइन गेमिंग अवैध रकम इधर-उधर की जा रही थी।

पुलिस ने दिल्ली से संजीव अरोरा नाम के आरोपी समेत एमपी के नरसिंहपुर और जबलपुर से कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, गिरोह का खुलासा उस दौरान हुआ जब शुभम लोधी नाम का युवक स्टेशन में पार्सल रखने के लिए आता था।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपियों के द्वारा आईपीएल मैचों और गेमिंग पर सट्टा लगाने से हुई कमाई के पैसों को जमा करने के लिए यह लोग अलग-अलग बैंकों में खाता खोला करते थे। इसके ट्रांज़ैक्शन्स 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए रहते थे। इन लोगों के द्वारा 47 बैंक खाते खोलकर बेचे गए हैं। दिल्ली में बैठे मास्टरमाइंड के जरिए इन खातों का उपयोग दुबई से पैसे ट्रांसफर करने के लिए होता था।
इस दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम लोधी और शुभभ शर्मा ने अलग-अलग बैंक खातों से जुड़े हुए एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन सिम कार्ड जब्त किए हैं। दोनों युवकों से पूछताछ के आधार पर दिल्ली में संजीव अरोरा और जबलपुर में ऋषि कपूर और लखन ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
इन सभी पांच आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) और आपराधिक साजिश के लिए 61 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Jabalpur / IPL सट्टेबाजों का बड़ा खुलासा, दिल्ली तक फैला रखा था नेटवर्क, रोजाना करते थे लाखों का लेनदेन

ट्रेंडिंग वीडियो