मंदिर में सात फेरे, घर में बेवफाई की ‘आग’
मामला शहर के अधारताल इलाके का है जहां रहने वाला अंकित (बदला हुआ नाम) अपनी गर्लफ्रेंड निकिता (बदला हुआ नाम) के साथ मंदिर में शादी कर रहा था। जब अंकित की शादी की बात उसकी पहली गर्लफ्रेंड रजनी (बदला हुआ नाम) को पता चली तो भड़क गई और सीधे प्रेमी अंकित के घर पहुंची। घर पहुंचकर रजनी ने जमकर हंगामा किया। अंकित के परिजन का आरोप है कि रजनी साथ में पेट्रोल लेकर आई थी और उसने घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे घर का सारा सामान जल गया। पहली गर्लफ्रेंड रजनी का आरोप है कि अंकित ने उसे धोखा दिया है और वो दोनों 2 साल में रिलेशन में थे, लिव इन में रहे और अब अंकित दूसरी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहा है।
थाने पहुंचा मामला..
घर में आग लगाने की घटना के बाद बॉयफ्रेंड अंकित (बदला हुआ नाम) व उसके परिजन ने पहली गर्लफ्रेंड रजनी (बदला हुआ नाम) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। परिजन का आरोप है कि रजनी पहले से दो शादियां कर चुकी है और अब अंकित को फंसाना चाहती है। वहीं रजनी का कहना है कि उसने घर में आग नहीं लगाई है बल्कि जब वो घर पहुंची तो उससे हाथापाई की गई और इसी दौरान आग लगी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है और जल्द ही युवती को गिरफ्तार करने की बात कही है।