scriptजबलपुर के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी | ,MP news Massive fire breaks out in Jabalpur firecracker market, creates chaos | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

MP News: एमपी के जबलपुर में कठौंदा स्थित पटाखा बाजार में आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग बुझाने के लिए नगर निगम की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौजूद है।

जबलपुरJan 26, 2025 / 08:43 pm

Himanshu Singh

jabalpur news
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर कठौंदा स्थित पटाखा बाजार में भीषण आग गई। जिसे बुझाने के लिए नगर निगम की 7 दमकल वाहन और कई टैंकर समेत फायर फाइटर मौके पर मौजूद है। कई किलोमीटर दूर तक पटाखा बाजार की आग का धुआं नजर आ रहा है।
कई पटाखा दुकानों में आग फैलने से पटाखे फूटने लगे। जिससे आसपास के इलाकों के अफरा-तफरा मच गई। पुलिस और प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच गई। दमकल कर्मी आग पर काबू में जुटे हुए हैं।

लाखों का सामान जलकर खाक


व्यापारियों का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
कठौन्दा स्थित पटाखा बाजार में लगी आग पर पूरी तरह काबू पाया लिया गया है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा। सांसद आशीष दुबे और विधायक डॉ अभिलाष पांडे भी पहुंचे। आग लगने के कारण पांच दुकानों को नुकसान पहुंचा है। पूर्व में प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपायों को अपनाने बरती गई सख्ती की पटाखा व्यापारियों ने सराहना की। उसी सख्ती के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर के पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो