क्या बोले प्रहलाद पटेल
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि अगर जीतू पटवारी को कार्रवाई करनी है तो पहले अपने उन कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई करें, जो कि मेरे साथ राजगढ़ के कार्यक्रम में मंच पर शामिल थे। मेरे स्वजातीय लोगों के बीच यह बात मैंने की थी, क्योंकि बरसों से यह कहता आ रहा हूं, और कहता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ दुराग्रह आज तो कल सामने आ ही जाएगा। प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि भीख वाले बयान को लेकर जिस तरह से मीडिया में बातें सामने आ रही है, पहले उस बयान को पूरा सुन लिया जाए उसके बाद ही इस पर टिप्पणी करना लोगों का ठीक होगा। आगे उन्होंने बताया कि राजगढ़ में जो कार्यक्रम हुआ था वह पूरी तरह से सामाजिक था। जीतू पटवारी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर आपको जानकारी नहीं है तो फिर इस तरह की बयान देकर मेरी नेतृत्व और मेरी पार्टी को कटघरे में खड़ा नहीं कर सकते। उन्होंने अपने बयान पर एक बार फिर से भीख वाली बात दोहराते हुए कहा कि। भीख मामले पर प्रहलाद पटेल ने कहा की यह सवाल ही नहीं उठाता है, कि मैं जनता के खिलाफ बोलूं। मीडिया के सवाल पर उन्होंने एक बार फिर से कहा कि पहले मेरा पूरा बयान सुन लिया जाए उसके बाद ही सवाल करना ठीक होगा।
जीतू पटवारी बोले- अपमान का हिसाब अब सड़क पर होगा
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दंभ अपनी बात दोहरा रहा है और इस बार भी बहुत साफ तौर पर कह रहा है कि “मैंने पहले भी कहा है और भविष्य में कहता रहूंगा। मतलब यह है कि अपने हक और न्याय की मांग को लेकर बीजेपी मंत्रियों के पास जाने वाली मप्र की जनता भिखारी थी, भिखारी है और भिखारी ही बनी रहेगी। यदि यह सच है तो सीएम हेल्पलाइन और जन सुनवाई जैसी नौटंकी को भी बंद कर देना चाहिए। क्योंकि, वहां भी भाजपा को आवेदन के साथ जनता भिखारी ही दिखती होगी। डॉ मोहन यादव जी, नगर परिषद के सरकारी मंच से, सरकार के मंत्री का बयान, “सरकारी” ही होता है! या यूं समझें एक मंत्री का बयान मंत्रीमंडल और सरकार का बयान ही माना जाता है। यदि आप अभी भी इस्तीफा नहीं लेते हैं, तो इसे भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी की सहमति से मध्य प्रदेश की जनता को अपमानित करने का शर्मनाक और अति निंदनीय दुस्साहस कहा और माना जाएगा।
कांग्रेस पार्टी जनता के खुले अपमान का हिसाब अब सड़क पर उतर कर करेगी! मोहन सरकार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता के खिलाफ हम पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और भाजपा के अहंकार को जमीन पर लाएंगे।