scriptएमपी में पति-देवर और जेठ ने बांधकर महिला से किया गैंगरेप, इतना पीटा की हुई अपाहिज | mp news Woman accused husband Devar jeth tying her up and gangrape | Patrika News
जबलपुर

एमपी में पति-देवर और जेठ ने बांधकर महिला से किया गैंगरेप, इतना पीटा की हुई अपाहिज

mp news: महिला से रेप करने वालों में उसका पति, जेठ और देवर शामिल, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार…।

जबलपुरDec 17, 2024 / 06:20 pm

Shailendra Sharma

jabalpur news
mp news: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंगलवार को एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि पति ने देवर-जेठ व एक अन्य के साथ मिलकर उसके साथ हैवानियत की है। इतना ही नहीं उसे इस कदर पीटा कि वो अपाहिज हो गई है। एसपी ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है और संबंधित थाने को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
मामला शहर के अधारताल इलाके का है जहां रहने वाली पीड़िता ने पति, जेठ और देवर समेत 4 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक घर में ही दरिंदों ने उसके हाथ पैर बांधकर उसके साथ हैवानित की है। पीड़िता का ये भी आरोप है कि पति उसके लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा है। कई बार उसके साथ मारपीट की है जिससे वो अपाहिज हो गई है। महिला ने एसपी से मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया गया है कि पहले भी महिला ने पति व ससुराल वालों पर मारपीट के आरोप लगाए थे।

यह भी पढ़ें

ग्वालियर में मंगेतर से वॉट्सएप कॉल पर बात करते हुए युवती ने दी जान



एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक पीड़िता ने शिकायत की है । उसने बताया कि उसके साथ पति, जेठ और देवर ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है। थाने भेजकर आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है। इसमें जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में पति-देवर और जेठ ने बांधकर महिला से किया गैंगरेप, इतना पीटा की हुई अपाहिज

ट्रेंडिंग वीडियो