scriptIND vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ही संन्यास लेकर देश वापस लौटना चाहते थे रविचंद्रन अश्विन, लेकिन इस वजह से बदला इरादा | IND Vs AUS: Rohit Sharma Convinced Ravichandran Ashwin To Stay Till Pink Ball Test then Retirement | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ही संन्यास लेकर देश वापस लौटना चाहते थे रविचंद्रन अश्विन, लेकिन इस वजह से बदला इरादा

रोहित ने खुलासा किया कि अश्विन टीम की योजनाओं और संयोजन को समझते हैं और इसलिए उन्होंने संन्यास का एलान ब्रिसबेन में मैच के बाद किया।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 02:05 pm

Siddharth Rai

Ravichandran Ashwin Retirement, India vs Australia Test: भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास ले लिया। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस दौरान उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी थे। शर्मा ने खुलासा किया कि अश्विन पहले मैच के बाद ही संन्यास लेना चाहते थे। लेकिन उन्होंने अश्विन को पिंक बॉल टेस्ट तक रुकने के लिए मनाया था।
रोहित ने खुलासा किया कि अश्विन टीम की योजनाओं और संयोजन को समझते हैं और इसलिए उन्होंने संन्यास का एलान ब्रिसबेन में मैच के बाद किया। रोहित ने कहा, ‘जब मैं पर्थ आया तो मैंने आर अश्विन के संन्यास के बारे में सुना। मैं टेस्ट के पहले कुछ दिनों तक वहां नहीं था। तभी से उनके दिमाग में यह बात थी। जाहिर तौर पर इसके पीछे कई चीजें हैं।’
उन्होंने आगे बताया कि किस तरह पर्थ टेस्ट के बाद ही अश्विन रिटायरमेंट का ऐलान करना चाहते थे, लेकिन कप्तान ने उन्हें पिंकबॉल टेस्ट खेलने के लिए मनाया। रोहित ने कहा, ‘अश्विन पर्थ टेस्ट के बाद ही रिटायरमेंट लेना चाहते थे, लेकिन हमने उन्हें एडिलेड डे-नाइट टेस्ट के लिए मनाया।’
रोहित ने आगे कहा, ‘अश्विन खुद इसका जवाब देने में सक्षम होंगे। वह समझते हैं कि हम किस तरह के संयोजन के बारे में सोच रहे हैं। जब हम यहां आए थे, तब भी हम निश्चित नहीं थे कि कौन सा स्पिनर खेलने जा रहा है। हम सिर्फ यह आकलन करना चाहते थे कि हम किस तरह की परिस्थितियों में खेलेंगे। लेकिन हां, जब मैं पर्थ पहुंचा तो हमने बातचीत की और किसी तरह उन्हें गुलाबी गेंद वाले टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए मना लिया। ऐसा इसलिए हुआ कि उन्हें लगा कि अगर अभी सीरीज में मेरी जरूरत नहीं है, तो बेहतर होगा कि मैं खेल को अलविदा कह दूं।’
संन्यास से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए थे। इस दौरान कोहली ने उन्हें गले भी लगाया था। अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर सभी प्रारूपों में ये मेरा आखिरी मैच था। मेरे अंदर अभी भी क्रिकेट शेष है, लेकिन वो अब मैं क्लब स्तर क्रिकेट में दिखाना चाहूंगा। मैंने क्रिकेट का भरपूर आनंद लिया। रोहित और बाकी खिलाड़ियों के साथ काफी यादे है। मैं बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों का धन्यवाद करना चाहूंगा। कुछ लोगों के नाम भी लेना चाहूंगा। सभी कोच जो इस यात्रा का हिस्सा रहे। रोहित, विराट, रहाणे, जिन्होंने कई सारे कैच पकड़े और मुझे मेरे विकेटों को लेने में मदद की। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को भी धन्यवाद, मैंने उनके खिलाफ खेलना हमेशा एंजॉय किया।”
अश्विन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं। आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए है। उन्होंने 37 बार पांच विकेट और आठ बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 116 एकदिवसीय मैचों में 156 विकेट लिये। वहीं 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट चटकाए। अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल छह टेस्ट शतक लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल आठ शतक रहे। एकदिवसीय क्रिकेट में 707 रन और टी-20 में उनके नाम 184 रन हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ही संन्यास लेकर देश वापस लौटना चाहते थे रविचंद्रन अश्विन, लेकिन इस वजह से बदला इरादा

ट्रेंडिंग वीडियो