Cow deaths: चारा बना जहर, चार गाय सहित 14 मवेशियों की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि

MP Roads : ठेका हथियाने कम दर पर टेंडर डालने वाले ठेकेदारों की नहीं चलेगी चाल
- अंतर की राशि की एफडी लगानी होगी
- अभी बैंक गारंटी से चला रहे थे काम, कसेगा शिकंजा

MP Roads : सार्वजनिक कम्पनियों से डामर खरीदेगा विभाग
मिलावट की आशंका को देखते हुए लोक निर्माण विभाग अब सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों से ही डामर और बेटुमन केमिकल की खरीदी करेगा। तेलंगाना मॉडल के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी की रिफाइनरी से केमिकल लोड होने के बाद डिजिटली लॉक कर दिया जाएगा। यह जिस साइट पर पहुंचेगा वहां के प्रभारी के पास इसका पासवर्ड होगा और वही इसे खोल सकेगा। दरअसल, यह कदम मिलावट और गुणवत्ता की शिकायतों पर कुछ इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद उठाया गया है।
MP Roads : तेलंगाना और गुजरात का अध्ययन
लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्यों खासतौर से टिकाऊ सडक़ों के निर्माण के लिए विभाग ने अफसरों को तेलंगाना और गुजरात अध्ययन के लिए भेजा था। उन्हें तेलंगाना में पता चला कि वहां डामर की सडक़ औसतन सात साल तक चलती है। लेकिन मध्यप्रदेश में यह औसत इसके आधे के बराबर है। कई सडक़ें तो एक बरसात भी नहीं झेल पाती हैं।
MP Roads
- राकेश सिंह, लोक निर्माण मंत्री