scriptpahalgam terror attack reaction: मां हिन्दुस्तानी, बच्चे पाकिस्तानी, उलझन में पुलिस, मांगा मार्गदर्शन | pahalgam terror attack reaction: Mother is Indian, children are Pakistani, police confused | Patrika News
जबलपुर

pahalgam terror attack reaction: मां हिन्दुस्तानी, बच्चे पाकिस्तानी, उलझन में पुलिस, मांगा मार्गदर्शन

pahalgam terror attack reaction: पाकिस्तान के नागरिकों को वापस भेजने के आदेश के बाद एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस उलझन में फंस गई है।

जबलपुरApr 30, 2025 / 12:28 pm

Lalit kostha

pahalgam terror attack reaction

pahalgam terror attack reaction

pahalgam terror attack reaction: पाकिस्तान के नागरिकों को वापस भेजने के आदेश के बाद एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस उलझन में फंस गई है। मां तो हिन्दुस्तानी है, पर ससुराल पाकिस्तान में होने से उसके तीन बच्चों की नागरिकता का पेंच फंसा हुआ है। पितृपक्ष से यह बच्चे पाकिस्तान की नागरिकता के माने जा रहे हैं। इसलिए राज्य शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है।

नेमा हार्ट हॉस्पिटल में लगी भयंकर आग, बड़ी मुश्किल से मरीजों को सुरक्षित निकाला

pahalgam terror attack reaction
pahalgam terror attack reaction

pahalgam terror attack reaction: गोपनीय रखी जा रही पहचान, पुलिस-प्रशासन ने राज्य शासन को पत्र लिखा

जानकारी के अनुसार पासपोर्ट कार्यालय से मिले विवरण के आधार पर पुलिस ने उस महिला का पता ठिकाना खोज निकाला है, जिसकी ससुराल पाकिस्तान में है। मौके पर उसके तीन बच्चे र्क्रमश: 11, 5 और एक साल के मिले। जिनके पास नागरिकता से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले। दरअसल, पिता के पाकिस्तान के होने की वजह से बच्चों को भारत का नागरिक नहीं माना जा सकता है। इसी उलझन की वजह से परिवार का नाम पता गोपनीय रखते हुए राज्य शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है।

pahalgam terror attack reaction: सर्च अभियान जारी

इस प्रकार के और नागरिक तो शहर या ग्रामीण क्षेत्र में नहीं रह रहे हैं, इसके लिए पुलिस पुन: सर्च अभियान चला रही है। पासपोर्ट कार्यालय के अलावा ऐसे परिवारों की जानकारी खंगाली जा रही है जिनकी पाकिस्तान में रिश्तेदारी है और उनके यहां पाकिस्तान से लोगों का आना होता रहता है।
pahalgam terror attack reaction
pahalgam terror attack reaction: जांच के दौरान एक परिवार मिला है, उसमें तीन बच्चे हैं। उनकी मां भारतीय है और पिता पाकिस्तानी। राज्य शासन से अभिमत मांगा गया है। निर्देशों के आधार पर कार्यवाही होगी।
  • सम्पत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक

Hindi News / Jabalpur / pahalgam terror attack reaction: मां हिन्दुस्तानी, बच्चे पाकिस्तानी, उलझन में पुलिस, मांगा मार्गदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो