scriptशाहरुख ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक… 3 महीने पहले ही हुई थी शादी | Shahrukh khan said Talaq-Talaq-Talaq got married just 3 months ago | Patrika News
जबलपुर

शाहरुख ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक… 3 महीने पहले ही हुई थी शादी

MP News: सायमा खान (27) का निकाह एक जनवरी 2025 को अमखेरा हनुमंत नगर निवासी शाहरुख खान से हुआ था। शादी के तीन माह बाद ही पति, सास और ससुर नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी नहीं हुई, तो पति ने पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक कह दिया।

जबलपुरJul 05, 2025 / 08:45 am

Avantika Pandey

triple talaq in jabalpur

triple talaq in jabalpur(फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: जबलपुर में शादी के तीन माह बाद ही पति, सास और ससुर नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उस पर कार और पांच लाख रुपए लाने का दबाव बनाते थे। मांग पूरी नहीं हुई, तो पति ने पत्नी को तलाक-तलाक-तलाक कहा और घर से निकाल दिया। महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया। वे नहीं माने, तो तब गुरुवार रात महिला ने गोहलपुर थाने में पति, सास और ससुर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।
ये भी पढ़े- Triple Talaq: दहेज में कार और 10 लाख न मिलने पर डॉक्टर ने पत्नी को दिया तीन तलाक

शाहरुख खान से हुआ था निकाह

पुलिस ने बताया कि सायमा खान (27) का निकाह एक जनवरी 2025 को अमखेरा हनुमंत नगर निवासी शाहरुख खान(Shahrukh khan) से हुआ था। वह मिलेट्री कैंटीन में प्रायवेट काम करता है। विवाह के बाद से ही शाहरुख समेत सास फातिमा और ससुर यूनूस उस पर मायके से कार और पांच लाख रुपए लाने का दबाव बनाने लगे। नहीं लाने पर उससे मारपीट की जाती थी।

पति का था दूसरी महिला से सम्बंध

कुछ दिनों बाद सायमा को पता चला कि उसके पति के किसी और महिला से भी सम्बंध हैं। उसने इस बात का विरोध किया, तो पति ने कहा कि उसकी प्रेमिका उसी घर में रहेगी। विवाद बढ़ा और 30 मार्च को पति ने उसे तीन तलाक(Talaq) कहा। सायमा फिर भी चुप रही, लेकिन पति, सास और ससुर ने उससे मारपीट की और 16 अप्रेल को उसे घर से भगा दिया। तब से वह मायके में रह रही है।

Hindi News / Jabalpur / शाहरुख ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक… 3 महीने पहले ही हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो