scriptजबलपुर में नौ साल बाद होगा झील महोत्सव: होंगे स्लिंग शॉट, वाटर पैरा सेलिंग, सर्फिंग वाटर स्पोर्ट्स | slingshot, water parasailing, surfing water sports in Lake Festival of jabalpur | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर में नौ साल बाद होगा झील महोत्सव: होंगे स्लिंग शॉट, वाटर पैरा सेलिंग, सर्फिंग वाटर स्पोर्ट्स

water sports : बरगी बांध में नर्मदा की लहरों के बीच पर्यटक वाटर स्पोटर्स से लेकर एयर स्पोटर्स व लैंड स्पोटर्स के रोमांच का लुत्फ उठा सकेंगे।

जबलपुरMar 11, 2025 / 01:12 pm

Lalit kostha

water sports

water sports

water sports : बरगी बांध में नर्मदा की लहरों के बीच पर्यटक वाटर स्पोटर्स से लेकर एयर स्पोटर्स व लैंड स्पोटर्स के रोमांच का लुत्फ उठा सकेंगे। 9 साल बाद जबलपुर की सीमा से लगे मंडला के गांव देवरी बकई में झील महोत्सव का आयोजन होगा। दिन में साहसिक खेल और रात में सुरों की महफिल सजेगी। समर सीजन में बरगी की वादियों में अमेरिकन स्विस टेंट से बनी टेंट सिटी पर्यटकों को लुभाएगी। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड और जबलपुर पुरातत्व पर्यटन संस्कृति परिषद ने मार्च के आखिरी दिनों में या अप्रेल की शुरुआत से 18 अप्रेल तक झील महोत्सव के आयोजन की तैयारी की है।
water sports

water sports : बरगी बांध से लगे गांव देवरी बकई में होगा आयोजन : विभाग ने शुरू की तैयारी

झील महोत्सव में स्लिंग शॉट, वाटर पैरा सेलिंग, सर्फिंग जैसे साहसिक खेल तो होंगे ही, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। रात में पर्यटकों के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र के कलाकार लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं नगर व अन्य राज्यों के कलाकार सुगम और शास्त्रीय संगीत पेश करेंगे। क्रूज पर एक घंटे नौका विहार के दौरान नगर के बैंड और अन्य संगीत समूह संगीत की महफिल सजाएंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड और दक्षिण भारत के सिने स्टार भी शिरकत करेंगे। जेएटीसीसी के सीइओ हेमंत सिंह ने बताया कि झील महोत्सव के वाटर स्पोटर्स और कल्चरल प्रोग्राम का फ्यूजन पर्यटकों को आकर्षित करने वाला बनाया गया है।

Accident : स्कूल से लौट रही बच्ची को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, होली पर छाया मातम

water sports

water sports : ये वाटर स्पोर्ट्स

क्रूज की सवारी, सर्फिंग, वाटर पैरा सेलिंग, बनाना राइड, वाटर स्कूटर, वाटर जाविंग, मोटर बोट, कायकिंग
एयर स्पोर्ट्स- हाट एयर बलून, पेरा सेलिंग, पेरा ग्लाइडिंग, पेरा मोटरिंग
लैंड स्पोर्ट्स- स्लिंग शॉट, जर्विंग बॉल, रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रासिंग, रेपलिंग, टारगेट जंप, बर्मा ब्रिज
water sports

water sports : नाइट सफारी होगी खास

झील महोत्सव के दौरान बरगी बांध पर दो क्रूज चलाए जाएंगे जो पर्यटकों को एक घंटे बांध में नौका विहार कराएंगे। इस पर भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। जलविहार के क्रम में एक हाउस बोट बरगी बांध में उतारा जाएगा जो पर्यटकों को अलग अनुभव कराएगा।

Hindi News / Jabalpur / जबलपुर में नौ साल बाद होगा झील महोत्सव: होंगे स्लिंग शॉट, वाटर पैरा सेलिंग, सर्फिंग वाटर स्पोर्ट्स

ट्रेंडिंग वीडियो