
water sports : बरगी बांध से लगे गांव देवरी बकई में होगा आयोजन : विभाग ने शुरू की तैयारी
झील महोत्सव में स्लिंग शॉट, वाटर पैरा सेलिंग, सर्फिंग जैसे साहसिक खेल तो होंगे ही, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। रात में पर्यटकों के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र के कलाकार लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं नगर व अन्य राज्यों के कलाकार सुगम और शास्त्रीय संगीत पेश करेंगे। क्रूज पर एक घंटे नौका विहार के दौरान नगर के बैंड और अन्य संगीत समूह संगीत की महफिल सजाएंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड और दक्षिण भारत के सिने स्टार भी शिरकत करेंगे। जेएटीसीसी के सीइओ हेमंत सिंह ने बताया कि झील महोत्सव के वाटर स्पोटर्स और कल्चरल प्रोग्राम का फ्यूजन पर्यटकों को आकर्षित करने वाला बनाया गया है।Accident : स्कूल से लौट रही बच्ची को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, होली पर छाया मातम

water sports : ये वाटर स्पोर्ट्स
क्रूज की सवारी, सर्फिंग, वाटर पैरा सेलिंग, बनाना राइड, वाटर स्कूटर, वाटर जाविंग, मोटर बोट, कायकिंगएयर स्पोर्ट्स- हाट एयर बलून, पेरा सेलिंग, पेरा ग्लाइडिंग, पेरा मोटरिंग
लैंड स्पोर्ट्स- स्लिंग शॉट, जर्विंग बॉल, रॉक क्लाइम्बिंग, वैली क्रासिंग, रेपलिंग, टारगेट जंप, बर्मा ब्रिज
