scriptVeterinary University कर रही हाथियों के पांवों के घाव को ‘नासूर’ बनाने वाले बैक्टीरिया पर research | Veterinary University is doing research on bacteria that cause wounds on elephants' feet | Patrika News
जबलपुर

Veterinary University कर रही हाथियों के पांवों के घाव को ‘नासूर’ बनाने वाले बैक्टीरिया पर research

Veterinary University : जंगल में विचरण के दौरान हाथियों के पांव में घाव के संक्रमण के कारण नासूर बन जाते हैं।

जबलपुरFeb 28, 2025 / 11:24 am

Lalit kostha

10 Elephant Died in Bandhavgarh

10 Elephant Died in Bandhavgarh

Veterinary University : जंगल में विचरण के दौरान हाथियों के पांव में घाव के संक्रमण के कारण नासूर बन जाते हैं। वेटरनरी विवि ने सं₹मण के जिम्मेदार बैक्टीरिया पर शोध शुरू किया है ताकि उनकी जीवनरक्षा की जा सके। प्रदेश के इस तरह के पहले शोध से खतरनाक बैक्टीरिया की पहचान कर उनके निदान के लिए दवा का निर्धारण किया जा सकेगा।

भाजपा विधायक ने बुलवाईं चीयर लीडर्स, देखने उमड़ गया पूरा गांव- वीडियो हुआ वायरल

Veterinary University

Veterinary University में शोध: हाथियों को बचाने की पहल

प्रदेश में हाथियों के प्राकृतिक रहवास का अध्ययन किया जा रहा है। वहां पाए जाने वाले बैक्टीरिया की जांच की जा रही है। कुछ सैंपलों की एफएसल जांच भी होगी। इससे आए नतीजों के आधा पर सं₹मण के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया से निपटने सही एंटीबायोटिक्स का चयन किया जा सकेगा।
Veterinary University

elephants में घाव भरने की प्रक्रिया धीमी

वाइल्ड लाइफ चिकित्सकों के अनुसार हाथियों को सर्वाधिक चोट पैरों में ही लगती है। आम जीवों की तुलना में उनकी चमड़ी कई गुना मोटी होने के कारण घाव भरने में एक से दो महीने का समय लगता है। समय रहते उपचार नहीं होने से सं₹मण का खतरा रहता है। इससे पैर काटने से लेकर हाथी की मौत भी हो जाती है। अधिकत्तर जंगलों में रहने वाले हाथियों की चोटों पर ध्यान नहीं दिया जाता, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है।
Veterinary University

elephants मध्यप्रदेश में सिर्फ 70 हाथी

मध्यप्रदेश के वनमंडलों में जंगली हाथियों और वन विभाग के प्रशिक्षित हाथियों सहित करीब 70 हाथी हैँ। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि के कुलपति प्रो मनदीप शर्मा ने बताया कि शोध कार्य डॉ.देवेंद्र पोधाडे के निर्देशन में शोधार्थी छात्रा डॉ. दीक्षा लाडे कर रही हैं। प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ नेशनल पार्क, पेंच नेशनल पार्क आदि से हाथियों के स्वास्थ्य संबंधी नमूने एकत्रित किए जा रहे हैं। 30 हाथियों के अध्ययन के दौरान घावों में मौजूद पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों प्रकार के बैक्टीरिया पाए गए हैं। ऐसे कौन से एंटीबायोटिक्स इन बैक्टीरिया के खिलाफ कारगर होंगे इस पर आगे काम किया जाएगा। इससे उनकी जीवन रक्षा के लिए प्रभावी प्रोटोकॉल तैयार किया जा सकेगा।

Hindi News / Jabalpur / Veterinary University कर रही हाथियों के पांवों के घाव को ‘नासूर’ बनाने वाले बैक्टीरिया पर research

ट्रेंडिंग वीडियो