ये भी पढें – ममता बनर्जी पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें क्या है पूरा मामला जबलपुर में रहने वाले समाज के प्रवक्ता अरशद कादरी ने बताया कि सभी मस्जिदों और इबादत स्थलों पर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साफ-सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य जोरों पर है। सभी मस्जिदों को रोशनी से जगमग किया जाएगा।
तीन अशरों में होगी इबादत
मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार रमजान के महीने में पैगंबर मोहमद को खुदा से कुरान की आयतें मिली थीं। इस महीने में पहले 10 दिन के रोजे को रहमत, दूसरे 10 दिन के रोजे को बरकत और तीसरे 10 दिन के रोजे को मगफिरत का अशरा कहते हैं।
बोहरा समाज के रोजे 28 फरवरी से
दाऊदी बोहरा समाज में रमजान के रोजे 28 फरवरी से शुरू होंगे। समाज के मुस्तफा मुनीम ने बताया कि इस वर्ष रमजान के पूरे तीस रोजे मार्च महीने में पड़ेंगे।