इससे यही लग रहा है कि आने वाले दिनों में बुकिंग के बिना आने वाले पर्यटकों को नो रूम की स्थिति में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। होटल व्यवसायियों की माने तो 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक के लिए अधिकांश कमरों की बुकिंग शुरू है।
Bastar News: बेहतर सुविधा दिलाने प्रशासन की तैयारी शुरू
चित्रकोट सहित कुटुमसर घाटी गुलजार: नए साल में सैलानियों के स्वागत के लिए बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तैयार है। चित्रकोट, तीरथगढ, बारसूर, कुटुमसर गुफा सहित दंतेवाड़ा यहाँ आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है। यही वजह है कि बस्तर में इन जगहों पर सैलानियों की भीड़ दिखाई लगती है। लोगों को पर्यटन के दौरान सुरक्षा व बेहतर सुविधा दिलाने प्रशासन की तैयारी शुरू है। पर्यटन विभाग की माने तो इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध
बस्तर दशहरा उत्सव के समय से यहाँ पर्यटकों की संया बढ़ी है। यहाँ उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, बंगाल व महाराष्ट्र के पर्यटक काफी संया में पहुँचते हैं। होटलों में बुकिंग भी इस बार इन्ही जगहों से मिल रही है। यही वजह है को इस बार बस्तर पर्यटकों से गुलजार रहने की उम्मीद है।
बस्तर के पर्यटन उद्योग को लगे पंख
बस्तर की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने यहां साल भर लाखों की संया में सैलानी आते हैं लेकिन नए वर्ष की छुट्टियों में बस्तर में पर्यटन उद्योग के पंख लग जाते हैं। पर्यटन विभाग की माने तो कोरोना के बाद पहली बार लोगों भारी संख्या में बस्तर पहुँच रहे हैं। बस्तर के पर्यटन स्थल में होटलों के अलावा इस बार दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं। नये वर्ष के लिए नये नये सामग्रियों से दुकानें सज कर तैयार हैं। यह भी पढ़ें:
Bastar Tourism: ठंड के मौसम में पर्यटकों के लिए स्वर्ग है बस्तर… रिसॉर्ट व होटलों में बुकिंग शुरू
पर्यटन विभाग की माने तो चित्रकोट स्थित पर्यटन विभाग का रिसोर्ट में एडवांश बुकिंग शुरू है। यहां की 50 फीसदी कमरें 23 दिसबर से 5 दिसंबर तक बुक हो चुकी है। वहीं शहर के नामी होटलों में भी बुकिंग के लिए पूछ परख जारी है। पर्यटकों की तादत को देखते हुए यहां भी 60 प्रतिशत से अधिक की बुकिंग हो चुकी है वहीं आने वाले दिनों में नो रूम के हालात बन सकते हैं। यहाँ के होटलों में छत्तीसगढ़ के अलावा देश विदेश के पर्यटक पहुंचते हैं ऐसे में यह समय बस्तर में पर्यटन की लिहाज से सबसे पीक समय होता है।
विश्व में बस्तर की याति से पर्यटक बढ़े
होटल पूनम, संजीव गुरूवारा: कुछ दिनों से बस्तर के कांगेर घाटी को विश्व पटल पर याति मिलने व इको टूरिज्म के चलते बस्तर में पर्यटक अच्छी खासी संया में पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में सारे रूम बुक होने की पूरी तरह संभावना है।
पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना
होटल रेनबो, बंटी कुशवाहा: बस्तर में पहुँच रहे सैलानियों से बुकिंग की रतार अच्छी है। लगातार पर्यटन स्थ्लों की प्रचार प्रसार होने से होटल व्यवसाय में सुधार देखा जा रहा है। आने वाले साल में और सुधार होने की उमीद है। हवाई सेवा बंद होने से पर्यटन पर असर
Bastar News: होटल आकांक्षा, मनोहर लुनिया:
बस्तर के पर्यटन उद्योग को इस वर्ष अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। किंतु यहां के हवाई सेवा बंद होने से विदेश और अन्य प्रदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ेगा । ऐसे में सरकार इस सेवा को बहाल करने की प्रयास करें। बस्तर में पर्यटन बंगाल, आंध्रप्रदेश और उड़ीसा के सैलानियों पर निर्भर है। यहां रेल व हवाई सेवा बढाये जाने चाहिए।