Prayagraj Flight: अगले 24 घंटे में मिल सकती बड़ी खुशखबरी
एलायंस एयर के स्टेशन इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से बुकिंग को बंद किया गया। शुक्रवार को फ्लाइट के संचालन की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फ्लाइट के शुरू होने की खबर से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में उत्साह था लेकिन कुछ देर के बाद ही लोगों को निराशा हाथ लगी। हालांकि एलायंस प्रबंधन का कहना है कि अगले 24 घंटे में खुशखबरी मिल सकती है। फ्लाइट की बुकिंग साइट पर सीट फुल दिखा रहा था वहीं
एलायंस प्रबंधन का कहना था कि बुकिंग ही बंद की गई है। फ्लाइट का शुरूआती किराया 16 हजार रुपए तक शो हो रहा था। फ्लाइट शाम 4.30 बजे यहां से टेकऑफ करती और शाम 7.30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट में लैंड करती।
बिलासपुर में प्रयागराज एयरपोर्ट से स्लॉट मिलने की पुष्टि
Prayagraj Flight: वहीं बिलासपुर में महाकुंभ श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एलायंस एयर ने बिलासपुर-प्रयागराज मार्ग पर 22, 24 और 25 फरवरी को विशेष उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है। वर्तमान में इस मार्ग की सभी नियमित उड़ानों की टिकटें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही थी। इन विशेष उड़ानों का किराया सामान्य से अधिक होगा।
एलायंस एयर को प्रयागराज एयरपोर्ट से स्लॉट मिलने की पुष्टि हो चुकी है, जिससे इन विशेष उड़ानों का संचालन संभव हो पाया है। बिलासा एयरपोर्ट के निदेशक बीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि यात्रियों की मांग को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानों के लिए प्रयास किए जा रहे थे, और अब स्वीकृति मिलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।