scriptCG Hospital: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रद्द करने का विरोध, NMDC प्लांट के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी | CG Hospital: Congressman opposes cancellation of super specialty hospital | Patrika News
जगदलपुर

CG Hospital: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रद्द करने का विरोध, NMDC प्लांट के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी

CG Hospital: युवाओं के लिए रोजगार का प्रमुख स्त्रोत है किन्तु अब तक स्थानीय लोगों को रोजगार देने के वादे को नजरअंदाज किया गया है।

जगदलपुरDec 22, 2024 / 01:13 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Hospital
CG Hospital: शनिवार को बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य व पूर्व विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरनार ने एनएमडीसी प्लांट के सामने धरना दिया। इस दौरान कोपागुडा में एनएमडीसी द्वारा बनाए जाने वाले सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को भाजपा सरकार द्वारा निरस्त करने का विरोध किया गया।

CG Hospital: बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने भाजपा सजग

साथ स्थानीय बस्तरिया युवाओं को रोजगार नहीं देने और विनिवेशीकरण के नाम पर निजीकरण करने का विरोध किया गया। इस दौरान एनएमडीसी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया। संचालन युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने किया। इस दौरान बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा अस्पताल का प्रोजेक्ट रद्द करना बताता है कि भाजपा सरकार बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कितनी सजग है। भाजपा सरकार पूंजीपतियों को खुश करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें

CG Hospital News: बिना मंजूरी चल रहे अस्पतालों में दबिश, 12 को नोटिस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

स्पेशियलिटी अस्पताल के अधूरे वादों की कहानी

प्लांट जनता की सपत्ति है और इसे पूंजीपतियों के हाथों सौंपने का एक घातक प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसका हर स्तर पर विरोध करेगी। नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष लैखन बघेल ने कहा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अधूरे वादों की कहानी है। एनएमडीसी ने क्षेत्र के लोगों के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का वादा किया था किन्तु आज पर्यन्त तक इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।

जनता में गहरा आक्रोश

CG Hospital: स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है और यह अस्पताल जनता के लिए अत्यंत आवश्यक है। क्या जनता के स्वास्थ्य से बड़ा कोई और मुद्दा हो सकता है? पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि सीएसआर फण्ड न मिलने से विकास कार्य ठप हो चुका है। इस राशि के अभाव में क्षेत्रीय विकास कार्य ठप पड़े हुए है जिससे जनता में गहरा आक्रोश है। युवाओं के लिए रोजगार का प्रमुख स्त्रोत है किन्तु अब तक स्थानीय लोगों को रोजगार देने के वादे को नजरअंदाज किया गया है।

Hindi News / Jagdalpur / CG Hospital: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रद्द करने का विरोध, NMDC प्लांट के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी

ट्रेंडिंग वीडियो