कांग्रेस की हताशा चरम है- पूनावाला
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस की हताशा अपने चरम पर है। कभी राहुल गांधी ‘प्रोपेगैंडा के नेता’ बनकर झूठ फैलाते हैं और कभी ‘फोटोग्राफी के नेता’ बनकर संसद में टोपी, बैग, शर्ट आदि पहनकर आते हैं और अब पंगा के नेता बनकर राहुल गांधी ने हिंसा का सहारा लिया है, दो भाजपा सांसदों को घायल किया है और नागालैंड के भाजपा सांसद फागनोन कोन्याक के निजी स्थान का उल्लंघन किया है।”
BJP-कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू- मायावती
इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों पर हमला करते हुए उन्हें “एक ही सिक्के के दो पहलू” बताया। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि दोनों ही पार्टियां बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर राजनीति कर रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीआर अंबेडकर पर अपनी टिप्पणी के बाद विवादों में हैं। विपक्षी दलों ने शाह पर अंबेडकर के प्रति अनादर दिखाने का आरोप लगाया है, हालांकि वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस आरोप से इनकार किया है।