CG Naxal News: मध्यम स्तर के नेता जंगलों में भटक रहे
इनमें छत्तीसगढ़ के 4 जिले- बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर और सुकमा और झारखंड का पश्चिमी सिंहभूम और महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला ही बचा है। सरकार ने मार्च 2026 तक इस समस्या से मुक्ति का टारगेट रखा है। नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित छत्तीसगढ़ में लगातार ऑपरेशन से हालात यह हैं कि नक्सलियों का कैडर मामूली रह गया है, बड़े नेता दूसरे राज्यों में जाकर छिप गए हैं और मध्यम स्तर के नेता जंगलों में भटक रहे हैं।आर्थिक रूप से कमर तोड़ी
सूत्रों के अनुसार नक्सल क्षेत्र में कैडर के सफाए के साथ हथियारों की सप्लाई और उसके लिए आर्थिक मदद को भी रोका गया। नक्सलियों को धन मुहैया कराने वालों के खिलाफ धनशोधन कानून (पीएमएलए) के तहत मामले दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया।बिलों में घुसे बड़े नक्सल नेता
पिछले 15 महीने में 400 से ज्यादा नक्सली अलग-अलग मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। बड़े नक्सल लीडर सरकार के अभियान से खौफजदा हैं और खुद को सेफ जोन में छिपा लिया है। सूत्रों के अनुसार गणेश उइके उर्फ पी. हनुमंता ओडिशा में छिपा है। इसी तरह केसीआर रेड्डी उर्फ वकील साहब तेलंगाना शिफ्ट हो गया है। (CG Naxal News) महाराष्ट्र का इंचार्ज कोसा कभी अबूझमाड़ में बड़ा नाम था वह अब महाराष्ट्र में सक्रिय है। गुडसा उसेंडी तेलंगाना और हिड़मा के हैदराबाद में होने की जानकारी सामने आ रही है।CG News: सफेदपोश अर्बन नक्सलियों की हो जांच, सैकड़ों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या पर भाजपा नेता गागड़ा ने पुलिस से की मांग
इस रणनीति ने तोड़ दी नक्सलियों की कमर
तकनीकी का इस्तेमालनक्सलियाें से जुड़ी कूरियर सर्विस, सोशल मीडिया एनालिसिस लोकेशन ट्रेसिंग, मोबाईल फोन पर नजर
कॉल लॉग्स का वैज्ञानिक विश्लेषण नक्सलियों के परिवारों का सर्विलांस
ड्रोन सर्विलांस और सैटेलाइट इमेजिंग में एआई का इस्तेमाल

1 साल में 400 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ में 2023 में शासन बदलने के बाद नक्सलियों के खिलाफ मुहिम में तेजी आई। एक साल में 400 नक्सली मारे गए, 1194 नक्सली गिरफ्तार हुए और 1045 ने सरेन्डर किया। इस पूरी कारवाई में हताहत होने वाले सुरक्षा कर्मियों की संख्या सिर्फ 26 रही।विकास बजट में 300% की बढ़ोतरी
हाईवे बने-11,503 किलोमीटर
ग्रामीण सड़कें – 20,000 किलोमीटर मोबाइल टावर बने – 4898
बैंक शाखाएं खुलीं – 1007, 937 एटीएम (5 साल में)