scriptCG News: यात्री बस ऑपरेटरों की मनमानी, 10 प्रतिशत अधिक वसूल रहे हैं किराया, जिम्मेदार विभाग मौन | CG News: Bus operators are charging 10 percent more fare | Patrika News
जगदलपुर

CG News: यात्री बस ऑपरेटरों की मनमानी, 10 प्रतिशत अधिक वसूल रहे हैं किराया, जिम्मेदार विभाग मौन

CG News: रोजाना बड़ी संख्या में यात्री सुकमा से जगदलपुर या अन्य गंतव्य के लिए जाते हैं, जिससे से 10 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त किराया की वसूली धड़ल्ले से की जारी है।

जगदलपुरMay 15, 2025 / 11:09 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: यात्री बस ऑपरेटरों की मनमानी, 10 प्रतिशत अधिक वसूल रहे हैं किराया, जिम्मेदार विभाग मौन
CG News: सुकमा से जगदलपुर चल रही यात्री बसों में मनमाने किराया की वसूली किया जा रहा है, यात्री बसों से निर्धारित दर से 10 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त किराया राशि की वसूली की जा रही है। परिवहन विभाग कार्रवाई नहीं करने की वजह से बस ऑपरेटर एवं बस बुकिंग एजेंट की मनमानी जारी है। यात्रियों के जेब में एक तरह से डाका डालने का काम किया जा रहा है।

CG News: बस ऑपरेटर की मनमानी जारी

यात्री बसों में सुकमा से जगदलपुर 106 किमी के लिए परिवहन विभाग के द्वारा 134 रुपए अधिकृत रूप से किराया सूची जारी किया गया है लेकिन लंबे समय से बस ऑपरेटरों के मनमानी के चलते निर्धारित दर से 10 प्रतिशत अतिरिक्त किराए की वसूली की जा रही है।
वहीं सुकमा से जगदलपुर रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों का कहना है कि लंबे समय से 150 रुपए प्रति व्यक्ति जगदलपुर की किराया वसूली की जाती है। रोजाना बड़ी संख्या में यात्री सुकमा से जगदलपुर या अन्य गंतव्य के लिए जाते हैं, जिससे से 10 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त किराया की वसूली धड़ल्ले से की जारी है। इस पर ना तो संबंधित विभाग कोई कार्रवाई करने के लिए उचित कदम उठा रहा है, कार्रवाई के भाव के कारण बस ऑपरेटर की मनमानी जारी है।

… कार्रवाई का अभाव

परिवहन विभाग की लापरवाही की वजह से बस ऑपरेटर अपनी मनमानी पर उतारू है, जिसकी वजह से यात्रियों को अतिरिक्त पैसे देकर सफल करने पड़ रहे हैं, वही मजबूरन यात्रियों को बस ऑपरेटर की मनमानी के झुकना पड़ रहा है, क्योंकि जिम्मेदार विभाग कार्रवाई करने की जगह उल्टे संरक्षण देने का काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें

RTO: यात्रियों से अधिक किराए लेने पर सख्त कार्रवाई, 349 बसों पर लगा 4.47 लाख का जुर्माना

अगर परिवहन विभाग इस पर कार्रवाई करता तो अतिरिक्त किराया की वसूली पर अंकुश लगाई जा सकती थी। जबकि सुकमा से जगदलपुर जाने के लिए अलग-अलग बसों में अलग-अलग किराए निर्धारित है, जबकि छोटी बसों में 150 रुपए प्रति व्यक्ति एवं सुकमा से रायपुर जाने वाली यात्री बसों में जगदलपुर तक सफर की जाती है तो 170 रुपए प्रति व्यक्ति किराया वसूली की जा रही है।

पूर्व में की गई कार्रवाई

CG News: इधर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 को यात्री बसों की जांच की गई थी बसों में किराया सूची अन्य अनियमित पाए जाने पर 7 हजार रुपए की राशि वसूली की कार्रवाई की गई थी। सुकमा जिला नक्सल प्रभावित इलाका है, ग्रामीण इलाकों से आने वाली यात्रियों को ऐसी कई चीजों की जानकारियां नहीं होती है, ऐसे में आए दिन यात्री बस ऑपरेटरों के शिकार हो रहे हैं।
बता दें कि निर्धारित दर से किराया अधिक वसूली की जा रही है, इस पर ना तो जिम्मेदार विभाग इसकी जांच पड़ताल कर रहा है। इसका फायदा उठाते हुए 10 से 15 प्रतिशत अतिरिक्त किराया की वसूली बस ऑपरेटरों और बुकिंग एजेंटो के द्वारा की जा रही है।
शिव भगत, जिला परिवहन अधिकारी: यात्री बसों की समय-समय पर जांच की जाती है अगर अतिरिक्त किराए की वसूली की जा रही है तो जांच कर कार्रवाई की जाएंगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: यात्री बस ऑपरेटरों की मनमानी, 10 प्रतिशत अधिक वसूल रहे हैं किराया, जिम्मेदार विभाग मौन

ट्रेंडिंग वीडियो