scriptCM ने किया ‘बस्तर पंडुम 2025’ के लोगो का अनावरण, कहा- बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर | CG News: CM unveiled logo of Bastar Pandum 2025 | Patrika News
जगदलपुर

CM ने किया ‘बस्तर पंडुम 2025’ के लोगो का अनावरण, कहा- बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर

CG News: बस्तर की पहचान को दर्शा रहा है बस्तर पंडुम का लोगो: बस्तर पंडुम के लोगो में बस्तर के लोकजीवन को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया है और यह उनकी सांस्कृतिक पहचान से गहरे से जुड़ा हुआ है।

जगदलपुरMar 13, 2025 / 12:59 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: मुख्यमंत्री ने किया 'बस्तर पंडुम 2025' का लोगो का अनावरण, कहा बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर
CG News: बस्तर के लोग जीवन का हर पल उत्सव की तरह जीते हैं और अपनी खुशी की अभिव्यक्ति के लिए उनके पास समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। बस्तर में शांति स्थापना के लिए हम तेजी से अपने कदम बढ़ा रहे हैं और बस्तर पंडुम के माध्यम से बस्तर के लोकजीवन और लोकसंस्कृति को सहेजने के साथ ही उनकी उत्सवधर्मिता में हम सहभागी बनेंगे।

संबंधित खबरें

CG News: सीएम ने किया लोगो का अनावरण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में मांदर की थाप पर नाचते कलाकारों की मौजूदगी में बस्तर पंडुम 2025 के लोगो का अनावरण किया और यह बातें कही। उन्होंने बस्तर पंडुम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के साथ ही बस्तर के प्रतिभाशाली कलाकारों को सशक्त मंच प्रदान करेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बस्तर पंडुम के बुकलेट का विमोचन किया।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर के वनौषधियों से होगा लोगों का इलाज, 10 दिनों के पैकेज में मिलेगा तनाव से मुक्ति, जानें कैसे?

बस्तर का उत्सव

CG News: बस्तर की पहचान को दर्शा रहा है बस्तर पंडुम का लोगो: बस्तर पंडुम के लोगो में बस्तर के लोकजीवन को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया है और यह उनकी सांस्कृतिक पहचान से गहरे से जुड़ा हुआ है। बस्तर के विरासत को बहुत ही कलात्मक ढंग से दिखाने का प्रयास इसमें किया गया है। बस्तर पंडुम गोंडी का शब्द है जिसका अर्थ है बस्तर का उत्सव।
प्रतीक चिन्ह में बस्तर की जीवनरेखा इंद्रावती नदी, चित्रकूट जलप्रपात, छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु वनभैंसा, राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना, बायसन हॉर्न मुकुट, तुरही, ढोल, सल्फी और ताड़ी के पेड़ को शामिल गया है। इस प्रतीक चिन्ह के माध्यम से सरल, सहज और उम्मीदों से भरे अद्वितीय बस्तर को आसानी से जाना और समझा जा सकता है।

Hindi News / Jagdalpur / CM ने किया ‘बस्तर पंडुम 2025’ के लोगो का अनावरण, कहा- बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में साबित होगा मील का पत्थर

ट्रेंडिंग वीडियो