CG News: साइबर ठग की पता तलाश में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी तब हुई जब बैँगलोर में जॉब कर रहे मैनेजर का बेटा घर आया। इसके बाद उन्होंने ठग को फोन कर पैसे वापस करने कहा। बेटे द्वारा पुलिस में जाने की धमकी देने पर ठग ने 9.2 लाख रूपए वापस भी लौटा दिए और बाद फोन बंद कर दिया।
रिटायर्ड मैनेजर द्वारा मामले की शिकायत कोतवाली थाना में किया है जिसके बाद कोतवाली पुलिस साइबर ठग की पता तलाश में जुट गई है।
रवि बैगा, प्रभारी कोतवाली थाना: ठगी की शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पता तलाश कर रही है। बहुत जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
काम खत्म, फोन बंद
अप्रैल माह में पीड़ित के बेटे जो बैंग्लौर में जॉब करते हैं घर आया तो उसने बेटे को पॉलिसी रिन्यूअल कराने की जानकारी दी। बेटे द्वारा आशंका होने पर आरोपी को फोन लगाकर पूछताछ करने पर ठगी का खुलासा हुआ। इसके बाद उसने आरोपी को पुलिस में जाने की धमकी देकर रुपए वापस लौटाने कहा। आरोपी द्वारा 9.2 लाख रुपए वापस खाते में जमा किया गया। बाकी के 11.86 लाख रुपए मांगे जाने पर ठग ने फोन बंद कर दिया। ऑनलाइन किया जमा
CG News: अनजान बीमा एजेंट के बातों में आकर उन्होंने आरोपी के बातों में आकर एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल कराने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद ठग के द्वारा बताए बैंक अकाउंट में उन्होंने ने 2024 से लेकर वर्ष 2025 के मार्च तक कई किस्तों में कुल 20,88,028 रुपए जमा किया। इस दौरान पीड़ित को किसी प्रकार का रसीद भी नहीं दिया गया।
शहर के मोतीलाल नेहरू वार्ड निवासी आनंद राव देशमुख वर्ष 2015 में एसबीआई के एडीबी ब्रांच में डिप्टी मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे। नौकरी के दौरान उन्होंने निजी बीमा कंपनी
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से पॉलिसी ली थी।
27 हजार रुपए मासिक किस्त वाली पॉलिसी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और लेप्स हो गया। इसके बाद उन्होंने इस पॉलिसी पर ध्यान नही दिया। वर्ष 2023 में उन्हें एक अज्ञात नबर से फोन आया और दूसरी ओर से कहा गया कि वह बीमा एजेंट है उनके पॉलिस रिन्यूल करना पड़ेगा। रिन्यूल कराने के बाद करोड़ों रुपए मिलने का झांसा दिया।