खुशबू ने पुरुष वर्ग के लोकप्रिय फील्ड
बॉडी बिल्डिंग में न सिर्फ सेंध मारी है बल्कि अपनी धाक जमा ली है। अब तक एक दर्जन बार उसने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्पर्धा में शामिल हो कर बॉडी बिल्डिंग का लोहा मनाया है।
CG News: राज्य और राष्टीय स्पर्धा में भाग लिया
खूशबू नारायणपुर के ब्रेहबेड़ा की रहने वाली है। यहां संचार के साधन न के बराबर हैँ। इसलिए देश में बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा की जानकारी नहीं मिल पाती है। इसके बाद भी इसने एक दर्जन से अधिक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन किया है। हाल ही में 57 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने रायगढ और मुंबई में अपना प्रदर्शन किया व सम्मानित हुई हैं। खुशबू की आरम्भिक शिक्षा ब्रेहबेड़ा में हुई। इसके बाद नारायणपुर आत्मानंद कॉलेज से बी एस सी की पढ़ाई पूरी की है।
पावर लिफ्टिंग में स्टेट और नेशनल स्पर्धा में बिखेर रहीं जलवा, बन गई हैं जिम ट्रेनर
CG News: खुशबू ने पत्रिका से चर्चा में बताया कि 2019 में उनकी माँ की कैंसर से जान चली गई थी। तब वह डिप्रेशन में थी। इस बीच उसने स्वस्थ रहने फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया। उन्हें दिलीप यादव ने बॉडी बिल्डिंग की ओर जाने कहा। इसके बाद य़ह शौक उनका जुनून बन गया है। उन्होंने अपनी इस बाडी बिल्डिंग को अपनी मॉं को समर्पित बताया है। उनके पिता साधारण कारपेंटर हैं, दो भाई और भी हैं। खुशबू कहती हैं स्वास्थ के लिए योग, ध्यान,
फिटनेस सेंटर जरूरी है। खूशबू एक जिमट्रेनर भी हैं। वे इस आदिवासी अंचल में युवतियों को बॉडी फिटनेस की ट्रेनिंग दे रही हैं।