CG News: कई सवालों ने राज्य सरकार को कठघरे में लिया
इस बार भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्होंने आश्रम छात्रावासों में आदिवासी बच्चों की मौत का मामला, प्रदेश में उत्पादन से ज्यादा धान खरीदी, कोसारटेदा के विस्थापितों को मुआवजा का मामला,
प्रधानमंत्री आवास योजना की लेट लतीफी, के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को सवाल के रुप में विधानसभा में पुरजोर से उठाया तथा सत्ता पक्ष से जवाब तलब किया, सुझाव भी दिए।
उनके कई सवालों ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। बघेल ने बस्तर में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत निर्माण व विकास कार्यों पर रोक लगाने और इसके एवज में मजदूरों के पलायन को भी गंभीरता से राज्य सरकार के संज्ञान में लाया।
गृहमंत्री बस्तर पण्डुम का करेंगे उद्घाटन
CG News: बस्तर पण्डुम का उद्घाटन समारोह आज शहर के इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम आयोजित होगा। शाम 5 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा होंगे। अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे। विशिष्ट अतिथि सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव, विनायक गोयल,
लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप और महापौर संजय पाण्डेय होंगे। वहीं बलदेव मंडावी उपाध्यक्ष जिला पंचायत, समस्त जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षद, समस्त जनप्रतिनिधि के आतिथ्य में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा।