scriptCG News: शहर में अब सिग्नल तोड़ने वालों की खैर नहीं, पुलिस रख रही है तीसरी आंख | CG News: Online monitoring of signal violation | Patrika News
जगदलपुर

CG News: शहर में अब सिग्नल तोड़ने वालों की खैर नहीं, पुलिस रख रही है तीसरी आंख

CG News: शहर के भीतर वाहन चालकों पर यातायात पुलिस अब हाईटक सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रख रही है। कंट्रोल रूम से जवान ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों के घर चालान की कॉपी भेज रही है।

जगदलपुरMay 16, 2025 / 12:39 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: शहर में अब सिग्नल तोड़ने वालों की खैर नहीं, पुलिस रख रही है तीसरी आंख
CG News: शहर में अब टैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालक बख्शे नहीं जाएंगे। लगातार वाहन दुर्घटनाओं और लापरवाही को देखते हुए यातायात पुलिस ने अब ऐसे लोगों की पहचान कर पर कड़ाई शुरू कर दिया है। आये दिन सड़कों में टैफिक नियमों को धता बताकर मनमाने तरीके से वाहन चलाने वालों पर सीसी टीवी कैमरे से ऑनलाइन नजर रख रही है।
जो शहर के भीतर अपनी मनमानी करते देखे जाएंगे उन्हें चालान किया जाएगा। पिछले दो दिनों में ऐसे लगभग दो दर्जन वाहन चालकों को चालान भेजा है जिन्होने सिग्नल तोड़ने, तीन सवारी और सड़क पर वाहन चलाते मोबाइल से बात करने वालों को चालान किया है।

CG News: ऐसे करता है काम…

यातायात डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के जवान कंट्रोल रूम में लगी बड़ी स्क्रीन में मानिटरिंग कर रहे हैं। हाईटक कैमरों की मदद से स्क्रीन पर वाहन चालक नियम विरूद्ध गाड़ी चलाते दिखाई देता है। एक क्लीक करते ही फोटो बन जाता है।
यह भी पढ़ें

ये कैसी सख्ती.. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के बाद RTO ने सिर्फ 12 चालकों का लाइसेंस किया सस्पेंड

वाहन के नंबर प्लेट के जरिये आरटीओ से गाड़ी की डिटेल निकाली जाती है। इस कार्रवाई के तहत सिग्नल जंप के लिए 500, तीन सवारी के लिए 1000 और फोन पर बात करने वालों पर 500 रुपए का चालान न किया जा रहा है। चालान पहुंचने के तीन दिनों के अंदर चालान की राशि पटाना होगा।

चालकों के घर चालान की कॉपी भेज रही पुलिस

CG News: शहर के भीतर वाहन चालकों पर यातायात पुलिस अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रख रही है। कंट्रोल रूम से जवान ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों के घर चालान की कॉपी भेज रही है। पिछले दो दिनों के भीतर लगभग दो दर्जन मोटर साइकिल चालकों को चालान कर उन्हें नोटिस भिजवाया जा रहा है।
इनमें तीन सवारी, सिग्नल तोड़ने वाले व मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने वाले शामिल हैं। इस तरह की बार बार पुनरावृत्ति करने पर संबंधित वाहन चालक का लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: शहर में अब सिग्नल तोड़ने वालों की खैर नहीं, पुलिस रख रही है तीसरी आंख

ट्रेंडिंग वीडियो