जो शहर के भीतर अपनी मनमानी करते देखे जाएंगे उन्हें चालान किया जाएगा। पिछले दो दिनों में ऐसे लगभग दो दर्जन वाहन चालकों को चालान भेजा है जिन्होने सिग्नल तोड़ने, तीन सवारी और सड़क पर वाहन चलाते
मोबाइल से बात करने वालों को चालान किया है।
CG News: ऐसे करता है काम…
यातायात डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के जवान कंट्रोल रूम में लगी बड़ी स्क्रीन में मानिटरिंग कर रहे हैं। हाईटक कैमरों की मदद से स्क्रीन पर वाहन चालक नियम विरूद्ध गाड़ी चलाते दिखाई देता है। एक क्लीक करते ही फोटो बन जाता है। वाहन के नंबर प्लेट के जरिये आरटीओ से गाड़ी की डिटेल निकाली जाती है। इस कार्रवाई के तहत सिग्नल जंप के लिए 500, तीन सवारी के लिए 1000 और फोन पर बात करने वालों पर 500 रुपए का चालान न किया जा रहा है। चालान पहुंचने के तीन दिनों के अंदर चालान की राशि पटाना होगा।
चालकों के घर चालान की कॉपी भेज रही पुलिस
CG News: शहर के भीतर वाहन चालकों पर यातायात पुलिस अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रख रही है। कंट्रोल रूम से जवान
ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों के घर चालान की कॉपी भेज रही है। पिछले दो दिनों के भीतर लगभग दो दर्जन मोटर साइकिल चालकों को चालान कर उन्हें नोटिस भिजवाया जा रहा है।
इनमें तीन सवारी, सिग्नल तोड़ने वाले व मोबाइल से बात करते हुए वाहन चलाने वाले शामिल हैं। इस तरह की बार बार पुनरावृत्ति करने पर संबंधित वाहन चालक का लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।