scriptCG News: जेईई मेन्स सेशन-2 में फिर से अपलोड करनी होगी फोटो, इस तारीख तक पूरी कर ले प्रक्रिया… | CG News: Photo will have to be uploaded again in JEE Mains Session-2 | Patrika News
जगदलपुर

CG News: जेईई मेन्स सेशन-2 में फिर से अपलोड करनी होगी फोटो, इस तारीख तक पूरी कर ले प्रक्रिया…

CG News: जेईई सेशन-1 की फॉर्म फिलिंग के दौरान छात्रों ने फोटो अपलोड की थी। सेशन 1 देने वाले छात्रों ने जब सेशन-2 का फॉर्म भरा, तब उनसे किसी भी प्रकार की फोटो नहीं मांगी गई।

जगदलपुरMar 27, 2025 / 01:55 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: जेईई मेन्स सेशन-2 में फिर से अपलोड करनी होगी फोटो, इस तारीख तक पूरी कर ले प्रक्रिया...
CG News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जनवरी में जेईई मेन्स सेशन-1 की परीक्षा ली थी। इस दौरान छात्रों की जिस फोटो को सही माना गया था उसे ही सेशन-2 में खारिज कर दिया गया है। एनटीए ने छात्रों से कहा है कि सही स्पेसिफिकेशन के साथ फिर से फोटो को अपलोड करें।

CG News: सही फोटो अपलोड करने के दिए गए निर्देश

जेईई सेशन-1 की फॉर्म फिलिंग के दौरान छात्रों ने फोटो अपलोड की थी। सेशन 1 देने वाले छात्रों ने जब सेशन-2 का फॉर्म भरा, तब उनसे किसी भी प्रकार की फोटो नहीं मांगी गई। अब एनटीए ने छात्रों को 27 मार्च तक सही फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: JEE मेन्स सेशन-2 शेड्यूल जारी, 5 दिनों में 9 शिफ्टों में होगी परीक्षा, 2 लाख 70 हजार कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

ऐसे करें फोटो अपलोड

CG News: सेशन 2 के फार्म में छात्र का 80 प्रतिशत चेहरा और दोनों कान दिखने चाहिए। फोटो का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर फोटो रिजेक्ट कर दिया जाएगा। जेईई मेन्स सेशन-1 देने वाले स्टूडेंट्स ने जब सेशन-2 का फॉर्म भरा तब उन्हें एनटीए ने नया एप्लीकेशन नंबर अलॉट नहीं किया था। उन्होंने अपने सेशन-1 के एप्लीकेशन नंबर से ही फॉर्म फिलिंग की थी।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: जेईई मेन्स सेशन-2 में फिर से अपलोड करनी होगी फोटो, इस तारीख तक पूरी कर ले प्रक्रिया…

ट्रेंडिंग वीडियो