scriptCG News: निगम ने मोबाइल टावर कंपनियों पर कसा शिकंजा, 6 दिन में दस्तावेज और 3 दिन में फीस जमा करने कहा | CG News: Mobile tower companies have 6 days to pay tax | Patrika News
जगदलपुर

CG News: निगम ने मोबाइल टावर कंपनियों पर कसा शिकंजा, 6 दिन में दस्तावेज और 3 दिन में फीस जमा करने कहा

CG News: सभी टॉवर की जानकारी 6 दिन के अंदर देने कहा गया है। साथ ही, टावरों के नवीनीकरण के लिए बकाया राशि 3 दिन में जमा करने को कहा गया है।

जगदलपुरMar 30, 2025 / 12:34 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: निगम ने मोबाइल टावर कंपनियों पर कसा शिकंजा, 6 दिन में दस्तावेज और 3 दिन में फीस जमा करने कहा
CG News: शहर में मनमानी ढंग से मोबाइल टावरों के विस्तार को लेकर अब निगम एक्शन मोड में नजर आ रहा है। पत्रिका की खबर के बाद नगर निगम ने मोबाइल टॉवर कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। निगम के राजस्व विभाग के सभापति संग्राम सिंह राणा ने सभी मोबाइल कंपनियों के जिम्मेदार अधिकारियों को तलब किया है।
इनमें से कुछ शनिवार को पहुंचे और उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों ने शहर में संचालित सभी मोबाइल टावरों की जानकारी 6 दिन के भीतर पेश करने का निर्देश दिया है। साथ ही, टावरों के नवीनीकरण के लिए बकाया राशि 3 दिन में जमा करने को कहा गया है।

CG News: टॉवर में नेटवर्क शेयरिंग पर भी लगेगा टैक्स

मालूम हो कि पत्रिका ने खुलासा किया था कि कई मोबाइल कंपनियां निगम को टावरों का सही डेटा नहीं दे रही हैं और टैक्स चुकाने से बच रही हैं। इसके बाद निगम ने तत्काल बैठक बुलाकर कंपनी प्रतिनिधियों को हाजिर किया।
यह भी पढ़ें

CG News: बिजली के टॉवर चढ़ी महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

इस पर उन्होंने जाकनारी के साथ साफ कहा है कि टावर में कंपनियां आपस में समझौता करके नेटवर्क शेयरिंग कर रहीं है। इसके नियम निकाले जा रहे हैं लेकिन यह गलत है। इसकी जानकारी ली जा रही है और इस पर भी अलग से निगम टैक्स लेगा। नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी, जिससे की लोगों को रेडिएशन के खतरे से बचाया जा सके।

अवैध टावरों पर होगी सख्त कार्रवाई

CG News: राजस्व सभापति ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क की कंपनियों को अपने सभी वैद्य और अवैद्य टावरों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा है। उन्होंने यह सारी जानकारी 6 दिन के अंदर जमा करने के लिए कहा है। कंपनियों के प्रतिनिधियों से साफ कहा है कि यदि किसी तरह की जानकारी छिपाई गई और मौके पर कोई अवैद्य टावर पाया गया तो उसे सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसलिए फिलहाल मौका ही सहीं जानकारी दें दे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: निगम ने मोबाइल टावर कंपनियों पर कसा शिकंजा, 6 दिन में दस्तावेज और 3 दिन में फीस जमा करने कहा

ट्रेंडिंग वीडियो