CG Politics: दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया आरोप
ईडी ने कांग्रेस से उसके जिला कार्यालय के निर्माण के संबंध में जानकारी मांगी थी। प्रभारी महामंत्री ईडी के द्वारा चाही गई जानकारी देने ईडी ऑफिस गये थे। जानकारी प्राप्त करने के तुरंत बाद
ईडी को उनको वापस आने देना चाहिए था। ईडी को कुछ अतिरिक्त जानकारी चाहिए थी तो उसको वह लिखित में मांग सकती थी, किंतु घंटों बिठाकर परेशान करना ये ईडी का कार्य हो चुका है। मौर्य ने कहा कि वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कि जासूसी भी भाजपा करवा रही है जो कि बेहद शर्मनाक है।
भाजपा के भी खर्चों की करें पड़ताल
CG Politics: ईडी भाजपा के अनुसांगिक संगठन की तरह काम कर रही है। पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि ईडी को राजनैतिक दल के कार्यक्रमों के खर्चों एवं पार्टी दफ्तर के निर्माण का ब्यौरा जानने का इतना ही शौक है तो सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करें। ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रुपए की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर को बनाने का रुपया कहां से आया इसकी जांच करे?
इस दौरान हनुमान द्विवेदी, अंगद त्रिपाठी,एम वेंकट राव, रविशंकर तिवारी, हरिसिंह, कविता साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, महामंत्री जाहिद हुसैन, असीम सुता, हेमू उपाध्याय,कौशल नागवंशी, सुषमा सुता, एस नीला, पापिया गाइन, पार्षद राजेश चौधरी, गौरनाथ नाग, सूर्योपानी,कैलाश नाग, कोमल सेना आदि मौजूद थे।