scriptCG Politics: दीपक बैज की जासूसी के मामले में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष बोले- भाजपा करवा रही है बेहद शर्मनाक काम.. | CG Politics: Congress protested against Deepak Baij spying case | Patrika News
जगदलपुर

CG Politics: दीपक बैज की जासूसी के मामले में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष बोले- भाजपा करवा रही है बेहद शर्मनाक काम..

CG Politics: ईडी को कुछ अतिरिक्त जानकारी चाहिए थी तो उसको वह लिखित में मांग सकती थी, किंतु घंटों बिठाकर परेशान करना ये ईडी का कार्य हो चुका है।

जगदलपुरMar 02, 2025 / 12:24 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Politics: दीपक बैज की जासूसी के मामले में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, भाजपा करवा रही है बेहद शर्मनाक काम..
CG Politics: बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की जासूसी के मामले में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने इस दौरान कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर पुलिस से दीपक बैज की रेकी करवाई गई है। शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि ईडी द्वारा भेजे गये समन के आधार पर जानकारी देने गए कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को जबरिया ईडी ऑफिस में घंटों बैठाया जाना बेहद ही आपत्तिजनक है।

CG Politics: दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया आरोप

ईडी ने कांग्रेस से उसके जिला कार्यालय के निर्माण के संबंध में जानकारी मांगी थी। प्रभारी महामंत्री ईडी के द्वारा चाही गई जानकारी देने ईडी ऑफिस गये थे। जानकारी प्राप्त करने के तुरंत बाद ईडी को उनको वापस आने देना चाहिए था। ईडी को कुछ अतिरिक्त जानकारी चाहिए थी तो उसको वह लिखित में मांग सकती थी, किंतु घंटों बिठाकर परेशान करना ये ईडी का कार्य हो चुका है। मौर्य ने कहा कि वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कि जासूसी भी भाजपा करवा रही है जो कि बेहद शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें

CG politics: Video: टीएस के नेतृत्व में आगामी विस चुनाव लड़ने के महंत के बयान पर मंत्री नेताम ने कसा तंज, कहा- ये रणछोड़ दास हैं…

भाजपा के भी खर्चों की करें पड़ताल

CG Politics: ईडी भाजपा के अनुसांगिक संगठन की तरह काम कर रही है। पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि ईडी को राजनैतिक दल के कार्यक्रमों के खर्चों एवं पार्टी दफ्तर के निर्माण का ब्यौरा जानने का इतना ही शौक है तो सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करें। ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रुपए की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर को बनाने का रुपया कहां से आया इसकी जांच करे?
इस दौरान हनुमान द्विवेदी, अंगद त्रिपाठी,एम वेंकट राव, रविशंकर तिवारी, हरिसिंह, कविता साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, महामंत्री जाहिद हुसैन, असीम सुता, हेमू उपाध्याय,कौशल नागवंशी, सुषमा सुता, एस नीला, पापिया गाइन, पार्षद राजेश चौधरी, गौरनाथ नाग, सूर्योपानी,कैलाश नाग, कोमल सेना आदि मौजूद थे।

Hindi News / Jagdalpur / CG Politics: दीपक बैज की जासूसी के मामले में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष बोले- भाजपा करवा रही है बेहद शर्मनाक काम..

ट्रेंडिंग वीडियो