scriptCrime News: शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ बनाता रहा संबंध, भगाकर लेकर गया विशाखापट्टनम, फिर… | Crime News: Minor sexually abused by luring her with marriage | Patrika News
जगदलपुर

Crime News: शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ बनाता रहा संबंध, भगाकर लेकर गया विशाखापट्टनम, फिर…

Crime News: बोधघाट पुलिस ने युवक को बालिका के अपहरण और बलात्कार के आरोप में पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जगदलपुरMay 15, 2025 / 01:29 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News: शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ बनाता रहा संबंध, भगाकर लेकर गया विशाखापट्टनम, फिर…
Crime News: बोधघाट थानांतर्गत एक नाबालिग को भगा कर ले जाने और बलात्कार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरतार किया है। मामले की जानकारी के अनुसार बोधघाट इलाके में नाबालिग स्कूल की पढ़ाई करने आयी हुई थी। इसी दौरान उनके ही गांव का युवक भी नाबालिग से जान पहचान बनाकर उसे शादी करने का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच युवक ने 14 वर्षीय नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर विशाखापट्टनम भगा कर ले गया।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

Crime News: बालिका के गायब होने पर उनके परिजन पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। बोधघाट पुलिस द्वारा युवक व बालिका के मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने पर उन दोनों के विशाखापट्टनम में होने की जानकारी मिली। बोधघाट पुलिस की टीम 12 मई को विशाखापट्टनम पहुंचकर बालिका को आरोपी युवक त्रिलोक पोयाम के पास से बरामद किया। बोधघाट पुलिस ने युवक को बालिका के अपहरण और बलात्कार के आरोप में पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Jagdalpur / Crime News: शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ बनाता रहा संबंध, भगाकर लेकर गया विशाखापट्टनम, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो