यह पूरा मामला जिले के लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि उसी इलाके के रहने वाले 9 युवक दोस्त हैं, वे होली के माहौल में रंगे हुए थे। मौज-मस्ती कर रहे थे। जिसके बाद आज शनिवार को
होली खेलने के बाद सभी स्कोर्पियो में सवार होकर नदी में नहाने जा रहे थे। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 की मौत हुई, जबकि 2 घायल हुए हैं।
एक युवक की हालत गंभीर
वहीं इस हादसे में घायल एक युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है, जिसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। Jagdalpur Road Accident: गांव में पसरा मातम
इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक युवकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सभी पहलुओं पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।