scriptNaxalite Arrest: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, बीयर बोतल से बनी IED और कुल्हाड़ी के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार | Naxalite Arrest: 2 Naxalites arrested with IED made from beer bottle and an axe | Patrika News
जगदलपुर

Naxalite Arrest: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, बीयर बोतल से बनी IED और कुल्हाड़ी के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

Naxalite Arrest: ताती लखमा पर 10,000 का इनाम घोषित है और वह कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है, जिनमें बस जलाने, ग्रामीण और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या और पुलिस पार्टी पर हमला शामिल हैं।

जगदलपुरApr 19, 2025 / 12:44 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalite Arrest: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, बीयर बोतल से बनी IED और कुल्हाड़ी के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार
Naxalite Arrest: जगदलपुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने दो सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ बीयर बोतलों से बने आईईडी, बैटरी, स्विच और एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है।

Naxalite Arrest: इलाके में गश्त के दौरान नक्सली गिरफ्तार

थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 और केरिपु 229 की संयुक्त टीम ने गुटटूम नेण्ड्रा और तिमापुर इलाके में गश्त के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया। पकड़े गए नक्सली में नेंड्रा जनताना सरकार का उपाध्यक्ष ताती लखमा और संघम सदस्य सोनू उईका शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

CG Naxalite Encounter: 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, 2 लॉन्चर और राइफल समेत 4 हथियार बरामद

पुलिस ने बरामद की विस्फोटक सामग्री

Naxalite Arrest: ताती लखमा पर 10,000 का इनाम घोषित है और वह कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है, जिनमें बस जलाने, ग्रामीण और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या और पुलिस पार्टी पर हमला शामिल हैं। सोनू उईका भी 2024 में एक अपहरण व हत्या के मामले में शामिल था। पुलिस ने बरामद विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय कर दिया है।

Hindi News / Jagdalpur / Naxalite Arrest: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, बीयर बोतल से बनी IED और कुल्हाड़ी के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो