scriptRailway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी ट्रेन 6 दिन तक रहेंगी रद्द | Railway News: Samaleswari Express train will remain closed for 6 days in June | Patrika News
जगदलपुर

Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी ट्रेन 6 दिन तक रहेंगी रद्द

Railway News: रेलवे के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल में गम्हरिया-सीनी स्टेशनों के बीच रेल विकास कार्य के कारण 20 मई से 28 जून तक मेगा ब्लॉक लागू रहेगा।

जगदलपुरMay 20, 2025 / 12:17 pm

Laxmi Vishwakarma

Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी ट्रेन 6 दिन तक रहेंगी रद्द
Railway News: हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 18 मई 2025 को अपने निर्धारित समय रात 10.10 बजे के बजाय करीब छह घंटे की देरी से 19 मई की सुबह 4.30 बजे हावड़ा से रवाना हुई। यह ट्रेन बस्तर को देश की एकमात्र मेट्रो सिटी, कोलकाता से जोडऩे वाली महत्वपूर्ण रेल सेवा है, और इस देरी से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।

Railway News: 20 मई से 28 जून तक मेगा ब्लॉक लागू

रेलवे के अनुसार, चक्रधरपुर रेल मंडल में गम्हरिया-सीनी स्टेशनों के बीच रेल विकास कार्य के कारण 20 मई से 28 जून तक मेगा ब्लॉक लागू रहेगा। इस दौरान संबलेश्वरी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित होंगी। हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस (18005) 20, 27 मई, 3, 10, 17 और 24 जून को रद्द रहेगी, जबकि जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस (18006) 22, 29 मई, 5, 12, 19 और 26 जून को नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें

CG Railway News: रेलवे के तांबा तार चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, 80 हजार मूल्य का समान बरामद

परेशानी का सामना करना पड़ सकता है…

Railway News: यह ट्रेन बस्तर के यात्रियों के लिए हावड़ा जैसे महानगर से सीधा संपर्क प्रदान करती है, और इसकी रद्दीकरण और देरी से स्थानीय लोगों, विशेषकर व्यापारियों और छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों का संचालन स्थिति जांच लें और वैकल्पिक व्यवस्था करें।

Hindi News / Jagdalpur / Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी ट्रेन 6 दिन तक रहेंगी रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो