प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सौरभ झा, सुकमा जिला अध्यक्ष पी. प्रसाद राजू, जिला उपाध्यक्ष धमेंद्र सिंह, और बस्तर संभागीय सचिव सुब्बा राव उपस्थित रहे। नेताओं ने कहा कि एनएच-30 इतनी खराब है कि यह समझना मुश्किल है कि सड़क गड्ढों में है या गड्ढे सड़क पर। तोंगपाल से दरभा तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।
जनप्रतिनिधि मौन, विभाग लापरवाह जनता कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सड़क की इस खस्ताहाल स्थिति पर कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। जनता
कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी और शीघ्र ही जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेगी।
यह है प्रमुख मांगे सुकमा-जगदलपुर NH-30 की सड़क की तत्काल मरम्मत कर सभी गड्ढों को पाटा जाए। जगरगुंडा-सुकमा मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा कर समय-सीमा तय की जाए, विलंब करने वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया जाए।
NH-30 के तोंगपाल से दरभा तक के खंड में पेचवर्क (मरम्मत) कार्य तत्काल शुरू किया जाए। सुकमा में स्व. अजीत जोगी जी की प्रतिमा की स्थापना हेतु स्थान आवंटित कर शासकीय रूप से सम्मानपूर्वक स्थापना की जाए।
सुकमा जिले में जोगी जी के नाम पर चौक का नामकरण किया जाए। सुकमा नगरपालिका में वार्ड का नाम स्व. अजीत जोगी के नाम पर किया जाए। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जनहित में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।