scriptCG News: सुकमा-जगदलपुर हाईवे हुआ खस्ताहाल, पत्रिका की खबर पर जागे जनप्रतिनिधि, रखी यह प्रमुख मांग | Sukma-Jagdalpur highway in bad shape, public representatives woke up on the news of Patrika | Patrika News
जगदलपुर

CG News: सुकमा-जगदलपुर हाईवे हुआ खस्ताहाल, पत्रिका की खबर पर जागे जनप्रतिनिधि, रखी यह प्रमुख मांग

CG News: प्रदेश सरकार और सड़क निर्माण एजेंसियों को आड़े हाथों लिया। पार्टी के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सड़क की शीघ्र मरम्मत नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

जगदलपुरJul 08, 2025 / 03:57 pm

Love Sonkar

CG News: सुकमा-जगदलपुर हाईवे हुआ खस्ताहाल, पत्रिका की खबर पर जागे जनप्रतिनिधि, राखी यह प्रमुख मांग

सुकमा-जगदलपुर हाईवे हुआ खस्ताहाल (Photo Patrika)

CG News: सुकमा से जगदलपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की बदहाल स्थिति को पत्रिका लगातार समाचार प्रकाशित कर रहा है। इस सड़क के समस्या को लेकर अब आम जन सहित कई राजनैतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। पत्रिका की छपी खबर को संज्ञान में लेकर अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने मोर्चा खोला है। उन्होंने एक पत्रवार्ता कर प्रदेश सरकार और सड़क निर्माण एजेंसियों को आड़े हाथों लिया। पार्टी के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सड़क की शीघ्र मरम्मत नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सौरभ झा, सुकमा जिला अध्यक्ष पी. प्रसाद राजू, जिला उपाध्यक्ष धमेंद्र सिंह, और बस्तर संभागीय सचिव सुब्बा राव उपस्थित रहे। नेताओं ने कहा कि एनएच-30 इतनी खराब है कि यह समझना मुश्किल है कि सड़क गड्ढों में है या गड्ढे सड़क पर। तोंगपाल से दरभा तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।
जनप्रतिनिधि मौन, विभाग लापरवाह

जनता कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सड़क की इस खस्ताहाल स्थिति पर कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहा है। जनता कांग्रेस इस पर चुप नहीं बैठेगी और शीघ्र ही जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेगी।
यह है प्रमुख मांगे

सुकमा-जगदलपुर NH-30 की सड़क की तत्काल मरम्मत कर सभी गड्ढों को पाटा जाए।

जगरगुंडा-सुकमा मार्ग के निर्माण कार्य की समीक्षा कर समय-सीमा तय की जाए, विलंब करने वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया जाए।
NH-30 के तोंगपाल से दरभा तक के खंड में पेचवर्क (मरम्मत) कार्य तत्काल शुरू किया जाए।

सुकमा में स्व. अजीत जोगी जी की प्रतिमा की स्थापना हेतु स्थान आवंटित कर शासकीय रूप से सम्मानपूर्वक स्थापना की जाए।
सुकमा जिले में जोगी जी के नाम पर चौक का नामकरण किया जाए।

सुकमा नगरपालिका में वार्ड का नाम स्व. अजीत जोगी के नाम पर किया जाए।

पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जनहित में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: सुकमा-जगदलपुर हाईवे हुआ खस्ताहाल, पत्रिका की खबर पर जागे जनप्रतिनिधि, रखी यह प्रमुख मांग

ट्रेंडिंग वीडियो