
इन शर्तों की करनी होगी पालना
-जिन पेड़ों को दूसरी जगह लगाया जा सकता है, उनको लगाया जाए।-काटे जाने वाले पेड़ों के एवज में पांच गुना छायादार पौधे लगवाए जाएं। इनकी ऊंचाई कम से कम 10 फीट होनी चाहिए।
पांच से 11 मीटर की हो जाएगी सड़क
मौजूदा स्थिति की बात करें तो मीडियन 10 फीट का है। वहीं वाहनों की आवाजाही के लिए 5-5 मीटर की सड़क है। पेड़ों को हटाने के बाद फुटपाथ दो मीटर किया जाएगा। साथ ही वाहनों की आवाजाही के लिए 10-10 मीटर की सड़क बनाई जाएगी। आने वाले कुछ माह में सड़क के बाद फुटपाथ का भी निर्माण जेडीए करेगा। अभी सड़क बनाने पर जेडीए डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करेगा।जयपुर में यहां 43 फीट चौड़ी होगी सड़क, भविष्य में दौड़ेगी मेट्रो; JDA ने काम किया शुरू
ये रुटीन प्रक्रिया
वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। डिवाइडर को छोटा किया जाएगा। इसमें जो पेड़ आ रहे हैं, उनको हटाया जा रहा है।-नरेंद्र अग्रवाल, एक्सईएन, जेडीए