scriptIndian Railways: 5 से 10 मई के बीच जयपुर नहीं आएंगी ये 16 ट्रेनें, सफर से पहले जरूर जांच लें ट्रेनों की स्थिति | 16 trains will not arrive at Jaipur Junction between 5 to 10 May | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: 5 से 10 मई के बीच जयपुर नहीं आएंगी ये 16 ट्रेनें, सफर से पहले जरूर जांच लें ट्रेनों की स्थिति

Indian Railways: यदि आप 5 से 10 मई के मध्य जयपुर जंक्शन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो, एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।

जयपुरMar 26, 2025 / 08:31 am

Anil Prajapat

Indian Railways: जयपुर। यदि आप 5 से 10 मई के मध्य जयपुर जंक्शन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो, एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। इस अवधि में जंक्शन पर चल रहे री-डवलपमेंट कार्य के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर कॉनकॉर्स का निर्माण किया जाएगा। इसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा और पहले से टिकट बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी होगी।
बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन 5 मई को, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 6 मई को सांगानेर तक ही चलेगी। यह सांगानेर से जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। हिसार-जयपुर ट्रेन 9 मई को व मथुरा-जयपुर-मथुरा ट्रेन, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 10 मई को खातीपुरा तक ही चलेगी। यह ट्रेन खातीपुरा से जयपुर जंक्शन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
जयपुर-बयाना-जयपुर ट्रेन 10 मई को दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन दुर्गापुरा से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। साथ ही 6 मई को रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन, 7 मई को अजमेर-सोलापुर ट्रेन, 8 मई को सोलापुर-अजमेर ट्रेन, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन, 9 मई को दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन बदले रूट से चलेगी।
यह भी पढ़ें

जयपुर से चलने वाली 2 ट्रेन 16 दिन तक रहेगी रद्द, सफर से पहले जरूर पढ़ें ये काम की खबर

यह ट्रेनें खातीपुरा तक चलेगी

5 मई तक ओखा-जयपुर ट्रेन, 6 मई तक जयपुर-ओखा ट्रेन, 8 मई तक नागपुर-जयपुर ट्रेन, 9 मई तक जयपुर-नागपुर ट्रेन, जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन खातीपुरा से ही संचालित होगी।

यह भी पढ़ें

गर्मी की छुट्टियों से पहले रेलवे ने कसी कमर, जयपुर से पुणे के बीच चलाई स्पेशल ट्रेन; जानें रूट, समय और स्टॉपेज

Hindi News / Jaipur / Indian Railways: 5 से 10 मई के बीच जयपुर नहीं आएंगी ये 16 ट्रेनें, सफर से पहले जरूर जांच लें ट्रेनों की स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो