बांद्रा टर्मिनस-जयपुर ट्रेन 5 मई को, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 6 मई को सांगानेर तक ही चलेगी। यह सांगानेर से जयपुर के बीच आंशिक रद्द रहेगी। हिसार-जयपुर ट्रेन 9 मई को व मथुरा-जयपुर-मथुरा ट्रेन, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 10 मई को खातीपुरा तक ही चलेगी। यह ट्रेन खातीपुरा से जयपुर जंक्शन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
जयपुर-बयाना-जयपुर ट्रेन 10 मई को दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी। यह ट्रेन दुर्गापुरा से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। साथ ही 6 मई को रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन, 7 मई को अजमेर-सोलापुर ट्रेन, 8 मई को सोलापुर-अजमेर ट्रेन, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन, 9 मई को दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन बदले रूट से चलेगी।
यह ट्रेनें खातीपुरा तक चलेगी
5 मई तक ओखा-जयपुर ट्रेन, 6 मई तक जयपुर-ओखा ट्रेन, 8 मई तक नागपुर-जयपुर ट्रेन, 9 मई तक जयपुर-नागपुर ट्रेन, जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन खातीपुरा से ही संचालित होगी।