scriptवर्ष 2025 में 31 भर्तियों की 162 परीक्षाएं… RPSC ने जारी किया कलैंडर, जानें कब-कौनसा पेपर | 162 exams for 31 recruitments in the year 2025… RPSC has released the calendar, know when and which paper | Patrika News
जयपुर

वर्ष 2025 में 31 भर्तियों की 162 परीक्षाएं… RPSC ने जारी किया कलैंडर, जानें कब-कौनसा पेपर

यूपीएससी की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जनवरी से दिसम्बर 2025 तक होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का कार्यक्रम किया जारी, आरएएस मेंस परीक्षा 17 और 18 जून को

जयपुरJan 01, 2025 / 06:39 pm

pushpendra shekhawat

RPSC exam
यूपीएससी की तर्ज पर राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जनवरी से दिसम्बर 2025 तक होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आरएएस प्री.2024 परीक्षा 2 फरवरी और आरएएस मेंस परीक्षा 17 और 18 जून को होगी। इस साल 31 भर्तियों की 162 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि कलैंडर जारी करने अभ्यर्थियों को परीक्षाओं की तैयारी का पर्याप्त अवसर मिलेगा।

यों होगी परीक्षाएं (आयोग के अनुसार)

सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा: 19 जनवरी

पुस्तकालय ग्रेड सेकंड परीक्षा: 16 फरवरी

आरएएस प्री-परीक्षा 2024: 2 फरवरी

राजस्व अधिकारी-अधिशासी अधिकारी परीक्षा-2022: 23 मार्च

कृषि अधिकारी परीक्षा: 20 अप्रेल
पीटीआई परीक्षा: 4 से 6 मई

सूचना-जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा: 17 मई

सीनियर साइंटिफिक परीक्षा-2024: 12 से 16 मई

सहायक आचार्य परीक्षा: 12 से 16 मई

सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा: 1 जून
आरएएस मेंस परीक्षा: 17-18 जून

सहायक आचार्य चिकित्सा शिक्षा परीक्षा-23 जून से 6 जुलाई

लेक्चर एवं कोच स्कूल शिक्षा परीक्षा: 23 जून से 6 जुलाई

टेक्निकल असिस्टेंट जियो फिजिक्स परीक्षा: 7 जुलाई
बायोकेमिस्ट परीक्षा: 7 जुलाई

जूनियर केमिस्ट परीक्षा: 8 जुलाई

सहायक टेस्टिंग अधिकारी परीक्षा: 8 जुलाई

सहायक निदेशक परीक्षा (विज्ञान-प्रौद्योगिकी): 9 जुलाई

रिसर्च असिसटेंट परीक्षा: 10 जुलाई

उप करापाल परीक्षा: 13 जुलाई
असिसटेंट फिशरी डवेलपमेंट अधि.परीक्षा: 29 जुलाई

ग्रुप इंस्ट्रक्टर-सर्वेयर-अप्रेंटिसशिप परीक्षा: 29 जुलाई

उपाचार्य-सुप्रिंटेंडेट आईटीआई परीक्षा: 30 जुलाई से 1 अगस्त तक

एनालिस्ट कम प्रोग्रामर परीक्षा: 17 अगस्त

भू वैज्ञानिक परीक्षा: 31 अगस्त
सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा: 7 से 12 सितंबर

प्रोटेक्शन ऑफिसर परीक्षा: 13 सितंबर

सहायक अभियंता संयुक्त प्रति.परीक्षा: 28 सितंबर

सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा: 12 अक्टूबर

सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) परीक्षा: 9 नवंबर
असिसटेंट प्रोफेसर प्रतियोगी परीक्षा: 1 से 12, 15 से 19 दिसम्बर, 22 से 24 दिसंबर

Hindi News / Jaipur / वर्ष 2025 में 31 भर्तियों की 162 परीक्षाएं… RPSC ने जारी किया कलैंडर, जानें कब-कौनसा पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो