scriptHeavy Rain Alert: राजस्थान के जालोर में 4 और सिवाना में 3 इंच वर्षा, 5 दिन भारी बारिश का बड़ा अलर्ट हुआ जारी | 4 inch rain in Jalore of Rajasthan and 3 inch rain in Siwana, big alert for heavy rain for 5 days | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain Alert: राजस्थान के जालोर में 4 और सिवाना में 3 इंच वर्षा, 5 दिन भारी बारिश का बड़ा अलर्ट हुआ जारी

IMD Rain Alert: मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के करीब बीस जिलों में आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

जयपुरJul 04, 2025 / 04:23 pm

Rakesh Mishra

heavy rain alert

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के चलते बारिश का दौर जारी है। पूर्वी राजस्थान में कई जगहाें पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक बारिश जालोर में 100 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा बालोतरा के सिवाना में 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

संबंधित खबरें

मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के करीब बीस जिलों में आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस दौरान भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है और मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर से होकर गुजर रही है।

बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत

जयपुर जिले में लसाडि़या पंचायत के सिरस्या गांव में गुरुवार दोपहर में खेत के पास मवेशी चरा रही चार महिलाओं पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई तथा दो महिलाएं झुलस गई। बारिश के दौरान ही बिजली गिरने की घटना हुई।
यह वीडियो भी देखें

चंबल के बांधों के गेट बंद

राणाप्रताप सागर बांध में गुरुवार दोपहर को पानी की आवक कम होने के बाद दोनों गेट बंद कर दिए गए। पहला गेट 11 बजे और दूसरा गेट 12 बजे बंद किया गया। गुरुवार सुबह बांध में 43 हजार 593 क़्यूसेक पानी की आवक थी। शाम 6 बजे आवक थम गई। बांध का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट के मुकाबले 1155.13 फीट दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain Alert: राजस्थान के जालोर में 4 और सिवाना में 3 इंच वर्षा, 5 दिन भारी बारिश का बड़ा अलर्ट हुआ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो