राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। आयोग को यह जानकारी प्राप्त हुई है कि 53 हजार 501 अभ्यर्थियों ने ऐसे विषयों के लिए आवेदन कर दिए हैं जिनके लिए वे आवश्यक शैक्षणिक अर्हता रखते ही नहीं हैं।
इस गंभीर चूक को देखते हुए आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी अभ्यर्थी जिन्हें बीएड की डिग्री होने के बावजूद आवेदन पत्र में उसका अंकन नहीं किया गया है, या जिन्होंने इंटीग्रेटेड बीएड किया है, वे 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक अपने फॉर्म में आवश्यक संशोधन कर लें।
साथ ही, वे अभ्यर्थी जो योग्यता की शर्तें पूरी नहीं करते, वे भी इसी अवधि में
अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से विथड्रॉ करें, अन्यथा उनके खिलाफ आयोग द्वारा
27 जून 2025 के प्रेस नोट के अनुसार विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त भर्ती परीक्षा 7 से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए अब तक 11.87 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा का स्तर भी स्पष्ट हो गया है। ऐसे में अपात्र अभ्यर्थियों को समय रहते बाहर किया जाना न केवल परीक्षा की निष्पक्षता के लिए आवश्यक है, बल्कि योग्य अभ्यर्थियों के हित में भी है।