ऑनलाइन संशोधन का मौका
जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अब अपने फॉर्म में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो, लिंग आदि जैसे जरूरी विवरणों को ऑनलाइन मोड से संशोधित कर सकते हैं। इसके लिए ₹500 का शुल्क निर्धारित किया गया है। संशोधन करने के लिए अभ्यर्थियों को RPSC की वेबसाइट या SSO पोर्टल पर लॉगिन कर RecruitmentPortal के माध्यम से Correction का विकल्प चुनना होगा।
ऑनलाइन आवेदन वापस लेने का विकल्प भी उपलब्ध
वे अभ्यर्थी जो अब परीक्षा में भाग नहीं लेना चाहते, वे अपने आवेदन को Withdraw कर सकते हैं। यह विकल्प भी SSO पोर्टल के Recruitment सेक्शन में ‘MyRecruitment’टैब के अंतर्गत Withdraw बटन के माध्यम से उपलब्ध है।
ब्लॉक-ऑनब्लॉक नियम भी लागू
गौरतलब है कि विभागीय नियमों के अनुसार, एक वित्तीय वर्ष में यदि कोई अभ्यर्थी दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है, तो उसकी OneTimeRegistration(OTR) सेवा ब्लॉक कर दी जाएगी। ऐसे में उसे अगली बार OTRअनब्लॉक करवाने के लिए ₹750 से ₹1500 तक का शुल्क चुकाना होगा।
सहायता के लिए हेल्पलाइन
अगर किसी अभ्यर्थी को आवेदन में संशोधन से संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी आती है, तो वह recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल कर सकता है या 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकता है।