इस योजना की शुरुआत एक कार्यक्रम में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम राजस्थान के लाखों बच्चों और परिवारों की जिंदगी बदल सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार की सोच भी यही है कि हर बच्चा पढ़े, हर युवा काम सीखे और आगे बढ़े। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि ऐसे प्रयासों से पूरे समाज को फायदा होता है। इससे गांवों में रहने वाले लोगों को नई दिशा और सम्मान मिलता है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि बालोतरा उनका गृह जिला है और यहां आकर कुछ अच्छा करना उनका सपना था। उन्होंने कहा कि “सीखो, कमाओ और लौटाओ” की सोच से यह पहल शुरू की गई है। इस योजना से अगले पांच वर्षों में बालोतरा और आसपास के गांवों के एक लाख से ज्यादा बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलेगी। पांच हजार युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग दी जाएगी और पच्चीस हजार किसानों को खेती में नयी तकनीक सिखाई जाएगी।