scriptजयपुर में स्कूल से घर आ रही छात्रा का अपहरण, मचा हडकंप, पुलिस कर रही तलाश | A student returning home from school was kidnapped in Jaipur, causing a stir, police is searching for her | Patrika News
जयपुर

जयपुर में स्कूल से घर आ रही छात्रा का अपहरण, मचा हडकंप, पुलिस कर रही तलाश

राजधानी में स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है।

जयपुरDec 11, 2024 / 11:57 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। मामला मुरलीपुरा थाना इलाके का है। जहां सोमवार को यह घटना घटी है। परिजनों की ओर से पुलिस थाने में छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस की ओर से बालिका की तलाश की जा रही है। लेकिन अब तक बालिका का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी 16 साल की बेटी के किडनैपिंग की शिकायत दी है। उनकी नाबालिग बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। हर रोज की तरह सोमवार सुबह स्कूल ड्रेस पहनकर नाबालिग बेटी स्कूल गई थी। दोपहर 3 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वापस घर नहीं लौटी। काफी समय बाद भी घर नहीं लौटने पर स्कूल जाकर पता किया। नाबालिग बेटी के सुबह स्कूल नहीं आने के बारे में पता चला।
इसके बाद परिजनों ने परिचित-रिश्तेदारों से बालिका के बारे में पूछा तो कोई जानकारी नहीं मिली। इसके साथ ही सहेलियों से पूछने के बाद भी नाबालिग बेटी का पता नहीं चला। घर से स्कूल जाते समय मॉर्निंग में ही स्कूल ड्रेस में नाबालिग बेटी के किडनैप होने के शक पर परिजन मुरलीपुरा थाने पहुंची। नाबालिग बेटी की मां की शिकायत पर पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज किया। पुलिस घर से स्कूल के बीच लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस की ओर से बालिका की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में स्कूल से घर आ रही छात्रा का अपहरण, मचा हडकंप, पुलिस कर रही तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो