फरार हुआ आरोपी, नहीं मिला कोई सुराग..
रिश्वत की रकम लेकर एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि जब एसीबी की टीम जयपुर के ज्योति नगर स्थित सरकारी फ्लैट पर पहुंची, उसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति 20 लाख रुपए की नकद राशि लेकर भाग निकला। देर रात तक एसीबी की टीमें उसकी तलाश में जुटी रहीं, लेकिन आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विधायक आवास पर मौजूद गनमैन, ड्राइवर, कुक और सोशल मीडिया की टीम ने भी इस फरार व्यक्ति को पहचानने से इनकार कर दिया।
क्या है पूरा मामला..
मामले की जड़ विधानसभा में पूछे गए खनन विभाग से जुड़े सवालों से जुड़ी हुई है। आरोप है कि विधायक जयकृष्ण पटेल ने इन सवालों को वापस लेने के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। लंबी बातचीत के बाद यह डील 2.5 करोड़ रुपए में तय हुई। रविवार को इसी सौदे की पहली किश्त के तौर पर 20 लाख रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की गई, तभी एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए विधायक को गिरफ्तार कर लिया। विधायक के सरकारी आवास पर जैसे ही एसीबी की टीम पहुंची, मौके पर मौजूद एक व्यक्ति पैसा लेकर फरार हो गया। अब इस पूरे मामले की परतें खोलने के लिए एसीबी को पूछताछ करनी है, जिसमें फरार आरोपी की पहचान, रिश्वत की बाकी रकम की रिकवरी और सौदे में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जानी है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद इन पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी।